New BREZZA vs New VENUE: कौन सी कार खरीदेंगे आप? कीमत फीचर्स और लुक में है जबरदस्त कॉम्पिटीशन, जानें किसमें कितना दम
Written By: सौरभ सुमन
Thu, Jun 30, 2022 04:34 PM IST
New BREZZA vs New VENUE: क्या आप मारुति और Hyundai की कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. अगर हां, तो इस साल दो कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा (New BREZZA 2022) और वेन्यू के 2022 मॉडल (New VENUE 2022) में मार्केट में आ चुके हैं. दोनों कारों में जबरदस्त मुकाबला है. दोनों की कारों में एडवांस फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं. लेकिन बात जब एक कार का चुनाव करने की हो तो फैसला लेना आसान नहीं है. बेशक फैसला आपका होगा. लेकिन हम यहां इन दोनों कारों पर नजर डालते हैं और समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर कौन किस पर भारी पड़ती है.
1/5
इंजन किसका है दमदार
2/5
कीमत में कितना है अंतर
TRENDING NOW
3/5
फीचर्स में है कड़ी टक्कर
New VENUE 2022 में 60 से ज्यादा ब्लूलिंक कनेक्टेड फीचर मौजूद हैं. नई ब्रेजा 2022 में 45 से ज्यादा फीचर्स मौजूद हैं. इसमें सेफ्टी से जुड़े 20 से ज्यादा फीचर्स मौजूद हैं. नई वेन्यू 2022 एक कनेक्टेड कार हैं, जबकि नई ब्रेजा के लिए यह टर्म इस्तेमाल में नहीं है. नई वेन्यू 2022 में Alexa and Google Voice assistant मौजूद है.
4/5
इन्फोटेन्मेंट सिस्टम में अंतर
5/5