SCORPIO में नई जान डालेगी महिंद्रा, जानिए इसके पीछे की वजह
Written By: अंकिता वर्मा
Wed, Mar 06, 2019 04:34 PM IST
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने अपने वाहनों में BS6 एमिशन नॉर्म्स कम्प्लायंट इंजन देना शुरू कर दिया है. ये नॉर्म्स अगले साल से भारत में लागू होंगे. महिंद्रा के ज्यादातर वाहन डीजन इंजन वाले हैं. इसलिए वह अपने लोकप्रिय मॉडल-Thar, Scorpio और XUV 500 को नए अवतार में लॉन्च करने की योजना बना रही है.
1/5
कीमत ज्यादा होगी
2/5
महिंद्रा ने लॉन्च की थी XUV300
TRENDING NOW
3/5
ब्रेजा से है टक्कर
माना जा रहा है कि XUV300 अपने श्रेणी में Maruti Suzuki Vitara Brezza, Ford EcoSport और Tata Nexon को कड़ी टक्कर देगी. महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करके इस लॉन्च की जानकारी दी. इस गाड़ी की ऑनलाइन बुकिंग और टेस्ट ड्राइव के लिए https://www.mahindraxuv300.com पर क्लिक करके बुकिंग की जा सकती है.
4/5