Mahindra XUV400 EV vs TATA NEXON EV MAX: कौन कितनी दमदार, रेंज में भी है जोरदार मुकाबला, जानें क्या है खूबियां
Written By: सौरभ सुमन
Fri, Sep 09, 2022 01:10 PM IST
Mahindra XUV400 EV vs TATA NEXON EV MAX: मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों के बीच धीरे-धीरे मुकाबला तेज होने लगा है. पहले से मौजूद टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों और दूसरी कंपनियों की कारों के बीच अब घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने भी अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XUV400 EV को दुनिया के सामने ला दिया है. इस नई इलेक्ट्रिक कार की टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार TATA NEXON EV MAX से सीधा मुकाबला होगा. यह मुकाबला, लुक, फीचर्स टेक्नोलॉजी और रेंज ही नहीं, बल्कि कीमत और दूसरे कई मामले में भी होगा. हालांकि Mahindra XUV400 EV की प्राइस की अनाउंसमेंट अगले साल जनवरी में होनी है.
1/5
फीचर्स
TATA NEXON EV MAX कार में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग लगे हैं. इसके अलावा मल्टी ड्राइव मोड, वारलेस स्मार्टफोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, Z Connect कनेक्टेड कार ऐप, इलेक्ट्रिक सनरूफ,रीयर एसी वेंट्स भी मौजूद हैं. कार में हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑल 4 डिस्क ब्रेक लगे हैं. Mahindra XUV400 EV में ओवर द एयर सॉफ्टवेयर अपडेट सुविधा, सिंगल पेडल टेक्नोलॉजी, 378 लीटर बूट स्पेस,तीन ड्राइविंग मोड और बहुत कुछ मौजूद है.
2/5
रेंज
Mahindra XUV400 EV की रेंज MIDC मानक के मुताबिक, 456 किलोमीटर है, जबकि टाटा मोटर्स की TATA NEXON EV MAX एक बार फुल चार्ज होने पर 437 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. मैक्स में IP67 रेटेड बैटरी पैक और मोटर मौजूद हैं. Mahindra XUV400 EV में भी डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ बैटरी पैक है.इसमें भी IP67 सर्टिफिकेशन वाली बैटरी है.
TRENDING NOW
3/5
टेक्नोलॉजी
4/5
रफ्तार
5/5