JEEP ला रही है रैंगलर का मस्त वर्जन, Willys जीप की याद दिलाएगा
Written By: अंकिता वर्मा
Mon, Apr 29, 2019 02:24 PM IST
Jeep इंडिया अपनी SUV रैंगलर का मस्त वर्जन लेकर आ रही है. हाल में इसकी तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि न्यू मॉडल के Sahara वर्जन में 2 और 4 डोर का ऑप्शन दिया गया है. अब तक जिस वर्जन की बिक्री अच्छी रही है वह 4 डोर रहा है.
1/5
फोर्थ जनरेशन होगी
2/5
इंटीरियर ट्रेडिशनल लुक वाला
फोर्थ जनरेशन Jeep Wrangler (JL) का इंटीरियर ट्रेडिशनल है. गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक SUV का सफर काफी आरामदायक है. इसमें 8.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. साथ ही 7 इंच की TFT LED ड्राइवर इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले भी मिलेगा. इंजन स्टार्ट के लिए इग्निशन नहीं बल्कि बटन स्टार्ट दिया गया है.
TRENDING NOW
3/5
रैंगलर 3 इंजन ऑप्शन में आ रही
4/5