पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी KONA भारत में इस दिन देगी दस्तक, जानें क्या होगी माइलेज
Written By: सौरभ सुमन
Fri, Jun 14, 2019 05:43 PM IST
पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी KONA अगले महीने 9 जुलाई को भारत में हुंडई मोटर पेश करने जा रही है. इसके आने से भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिल सकता है. इसकी डिजाइन भी काफी आकर्षक है और इसका प्रदर्शन भी काफी शानदार है. यह कार अब तक का सबसे अधिक इलेक्ट्रिक ड्राइविंग अनुभव कराएगी. भारत में पेश होने वाली कोना में बाहरी देशों में चलने वाली कोना के मुकाबले मामूली परिवर्तन ही होंगे. यह 5 सीटों वाली एसयूवी होगी.
1/6
एक बार फुल चार्ज में 482 किलोमीटर
2/6
80 प्रतिशत चार्ज 54 मिनट में
TRENDING NOW
3/6
डिजाइन और स्पीड भी जबरदस्त
4/6
पिकअप भी कम दमदार नहीं
5/6
वायरलेस चार्जिंग सिस्टम होगा मौजूद
6/6