Ford EcoSport का BSVI वेरिएंट लॉन्च, खर्च करने होंगे ₹13000 ज्यादा, जानें नई कीमत
Written By: सौरभ सुमन
Tue, Jan 21, 2020 06:21 PM IST
फोर्ड इंडिया ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) के बीएस 6 (BS VI) वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 8.04 लाख रुपये की शुरुआती नई कीमत पर पेश किया है. पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिेएंट में 2020 बीएस 6 फोर्ड ईकोस्पोर्ट उपलब्ध है.
1/5
₹13000 तक हुई महंगी
कॉम्पैक्ट एसयूवी फोर्ड ईकोस्पोर्ट की बीएस 6 की सभी वेरिएंट की कीमत में करीब 13000 रुपये की बढ़ोतरी की है. इसकी नई शुरुआती कीमत 8.04 लाख रुपये से लेकर 11.43 लाख रुपये (एक्सशोरूम) तक है. इसी तरह, डीजल वेरिएंट में इसकी कीमत 8.54 लाख रुपये से लेकर 11.58 लाख रुपये तक है. इसमें titanium मॉडल की कीमत भी शामिल है. (जी बिजनेस)
2/5
इंजन है दमदार
2020 ईको स्पोर्ट में 1.5 लीटर TDCi बीएस 6 इंजन है जो कि 100 पीएस का पावर और 215 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. डीज़ल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस है. इंजन को प्रदूषण के नए एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपग्रेड किया गया है. पेट्रोल में 1.5 लीटर, 3 सिलेंडर, Ti-VCT मोटर इंजन है, जो 118 बीएचपी का पावर देता है और 149 एनएम का पीक टॉर्क देता है. (रॉयटर्स)
TRENDING NOW
3/5
फीचर्स भी हैं अपडेटेड
ईको स्पोर्ट के कई वैरिएंट्स पर सनरूफ का ऑप्शन है. सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग लगे हैं. इसमें SYNC 3 इन्फोटेन्मेंट सिस्टम है जो 8-इंच टचस्क्रीन है. इन्फोटेन्मेंट सिस्टम कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कम्पैटिबिलिटी बेस्ड है, ड्राइवर असिस्टेंस फीचर भी शानदार हैं जिसमें ऑटोमेटिक एचआईडी हेडलैम्प, डेटाइम रनिंग लाइट्स, इलेक्ट्रोक्रोमिक मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, पुश बटन स्टार्ट जैसे ढेरों फीचर्स दिए गए हैं.(रॉयटर्स)
4/5