EV in India: खरीदने वाले हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल! इन 5 बातों को कर लें नोट, गाड़ी सलेक्ट करना हो जाएगा आसान
Written By: सौरभ सुमन
Wed, Oct 12, 2022 11:41 AM IST
EV in India: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों और दूसरी वजहों के चलते अब लोगों का ध्यान इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) खरीदने की तरफ भी जाने लगा है. बिक्री के तेज आंकड़े इसके गवाह हैं. अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक स्कूटर या इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर या दूसरी गाड़ियां खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बेशक यह एक सही फैसला है. Odysee Electric Vehicle कंपनी के को-फाउंडर नेमिन वोरा का कहना है कि इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने से पहले लेकिन कुछ ऐसी बातें (electric vehicle buying guide) हैं जिनको समझ लेना जरूरी है. इससे आप अपनी पसंद के मॉडल को सलेक्ट करने में सही साबित होंगे.
1/5
बैटरी कितनी सुरक्षित
किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल में बैटरी सबसे अहम हिस्सा होती है. ऐसे में अगर आपने किसी खास मॉडल के लिए मन बनाया है तो पहले उसकी बैटरी की लाइफ साइकल, सेफ्टी से जुड़ी सावधानियां, आईपी रेटिंग और लोड कैपेसिटी की पड़ताल जरूर करें. चूकि बैटरी बदलना काफी महंगा पड़ता है तो ऐसे में लंबे समय तक चलने वाली और दमदार बैकअप देने वाली बैटरी का होना जरूरी है. वोरा का कहना है कि लीड बैटरी के मुकाबले लिथीयम आयन बैटरी पैक ज्यादा समय तक चलते हैं औरक बेहतर परफॉर्मेंस भी देते हैं.
2/5
चार्जिंग स्टेशन की सुविधा कितनी
इलेक्ट्रिक कार (electric car), इलेक्ट्रिक बाइक (electric bike) या किसी भी ऐसी व्हीकल के लिए चार्जिंग का मुद्दा बेहद अहम है. बात अगर टू व्हीलर की करें तो ज्यादातर के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं है, क्योंकि इनकी बैटरी को निकालकर कहीं भी चार्ज किया जा सकता है. इन्हें आसानी से 5A/15A के सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है. अगर बात कार की हो या बड़ी गाड़ी की तो अपने आस-पास या सफर के दौरान मौजूद पब्लिक चार्जिंग स्टेशन को समझना जरूरी है. इससे सफर में परेशानी नहीं होती है.
TRENDING NOW
3/5
गाड़ी खरीदने की लागत
इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने में उसकी लागत भी सबसे अहम हिस्सा है. सही प्राइस पर एक बेहतर व्हीकल खरीदने की कोशिश होनी चाहिए. खरीदने से पहले प्राइस को लेकर कुछ रिसर्च करें. इनमें ऑनरोड प्राइस, फाइनेंसिंग ऑप्शन और टैक्स एडवांटेज आदि का ध्यान रखें. इससे अपने बजट के मुताबिक बेहतर इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) खरीदने में मदद मिलेगी.
4/5