DUCATI ने भारत में उतारी सस्ती स्क्रैम्बलर बाइक, 7.89 लाख रुपए से है शुरुआत
Written By: अंकिता वर्मा
Sat, Apr 27, 2019 03:49 PM IST
इटली की सुपरबाइक बनाने वाली कंपनी डुकाती (Ducati) ने स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल का नया संस्करण भारतीय बाजार में उतारा है. इस मोटरसाइकिल की (X-Showroom) कीमत 7.89 लाख रुपये से लेकर 9.93 लाख रुपये के बीच है. स्क्रैम्बलर की रेंज में आइकॉन, फुल थ्रोटल, कैफे रेसर और डेजर्ट स्लेड जैसे मॉडल हैं.
TRENDING NOW
6/6