ऑटो सेक्टर पर कोरोना का कहर, कार और टू-व्हीलर की बिक्री पर लगा ब्रेक
Written By: श्रीराम शर्मा
Mon, Mar 02, 2020 06:43 PM IST
चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से दुनिया का बाजार सकते में है. चीन में तो तमाम कंपनियों का कारोबार ठप होने के कगार पर है. भारत भी इसके असर से अछूता नहीं है. यहां ऑटो सेक्टर पर कोरोना का सीधा-सीधा असर दिखाई दे रहा है. टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एमजी मोटर इंडिया जैसी तमाम वाहन कंपनियों का कहना है कि चीन से कल-पुर्जों की आपूर्ति ठप होने से दिक्कतें आने लगी हैं.
1/7
टाटा मोटर्स की बिक्री 34 प्रतिशत गिरी
टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री फरवरी में 34 प्रतिशत घटकर 38,002 वाहन रह गई. पिछले साल फरवरी में कंपनी ने 57,221 वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री भी फरवरी में पिछले साल के मुकाबले 35 प्रतिशत कम रही है. कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा कि चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और उसके एक अहम आपूर्तिकर्ता के कारखाने मे आग की घटना से उसका उत्पादन प्रभावित हुआ है.
2/7
महिंद्रा की बिक्री 42 फीसदी घटी
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने भी बताया कि उसके वाहनों की कुल बिक्री बीते महीने फरवरी में पिछले साल के मुकाबले 42 फीसदी घटकर 32,476 रह गई है. इस साल फरवरी में एमएंडएम जहां 32,476 वाहन बेचे वहां पिछले साल फरवरी में कंपनी ने कुल 56,005 वाहन बेचे थे. कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में उसने 30,637 वाहन बेचे जो पिछले साल के इसी महीने की बिक्री 52,915 वाहन के मुकाबले 42 फीसदी कम है.
TRENDING NOW
3/7
अशोक लेलैंड में भी गिरावट
अशोक लेलैंड ने कहा कि फरवरी में उसकी वाहन बिक्री 37 प्रतिशत घटकर 11,475 इकाई रही है. एक साल पहले इसी माह में कंपनी ने 18,245 वाहन बेचे थे. कंपनी ने घरेलू बाजार में 10,612 वाहन बेचे जो कि एक साल पहले के मुकाबले 39 प्रतिशत की गिरावट दर्शाते हैं. पिछले साल फरवरी में घरेलू बाजार में कंपनी ने 17,352 वाहन बेचे थे. हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री फरवरी 2020 में 18 प्रतिशत घटकर 3,867 इकाई रही. एक साल पहले कंपनी ने 4,731 वाहन बेचे थे.
4/7
बजाज ऑटो में 10 प्रतिशत की गिरावट
बजाज ऑटो ने कहा कि फरवरी 2020 में उसकी कुल वाहन बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 3,54,913 इकाई रही है. एक साल पहले इसी माह में कंपनी ने 3,93,089 टू-व्हीलर्स की बिक्री की थी. फरवरी में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 24 प्रतिशत घटकर 1,68,747 वाहनों की रही जबकि एक साल पहले फरवरी में उसने 2,21,706 वाहनों की बिक्री की थी.
5/7
टीवीएस मोटर ने बेचीं 2.5 गाड़ी
6/7
होंडा कार की बिक्री भी घटी
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री फरवरी में 46.26 प्रतिशत घटकर 7,269 वाहन रही है. पिछले साल फरवरी में कंपनी ने घरेलू बाजार में 13,527 वाहन बेचे थे. कंपनी के बिक्री एवं विपणन निदेशक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि उनके वाहनों की डिलिवरी सीमित है और यह उनके पास महीने भर के लिए उपलब्ध कुल आपूर्ति के हिसाब से है.
7/7