₹10-12 लाख के बजट में कॉम्पैक्ट SUV के दमदार ऑप्शन, परफॉर्मेंस फीचर्स और लुक में हैं शानदार
Written By: सौरभ सुमन
Wed, Jun 22, 2022 04:15 PM IST
Best compact SUVs: अगर आप 10-12 लाख रुपए के बजट में कॉम्पैक्ट एसयूवी (compact SUV) खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में कुछ अच्छे ऑप्शन मौजूद हैं. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, Hyundai और दूसरी कंपनियों की कुछ कॉम्पैक्ट एसयूवी पर आप विचार कर सकते हैं. इस बजट में यह अच्छे लुक, फीचर्स और परफॉर्मेंस देने का दम भी रखते हैं. यहां हम आपको एक्सशोरूम कीमत बता रहेंगे, जबकि ऑनरोड कीमत में अच्छी खासी रकम आपको और चुकानी होती है. यहां हम पांच ऐसी ही कारों पर चर्चा करते हैं.
1/5
Hyundai वेन्यू
2/5
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा
मारुति की ब्रेजा भी एक दमदार ऑप्शन है. हालांकि कंपनी इसके 2022 मॉडल को कुछ ही दिनों में लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस कार (MARUTI SUZUKI VITARA BREZZA) को सनरूफ और डिजिटल डिस्प्ले सहित कई एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली है. अगर आप कुछ समय के लिए इंतजार कर सकते हैं तो आपको यह कार शानदार एक्सपीरियंस दिला सकती है. कार की अभी ऑफिशियल कीमत सामने नहीं आई है.
TRENDING NOW
3/5
महिंद्रा एक्सयूवी 300
4/5