नवंबर में घटी पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री, कुल मिलाकर 2,66,000 वाहन ही बिके
पैसेंजर व्हीकल्स की घरेलू बिक्री नवंबर में 3.43 प्रतिशत घटकर 2,66,000 वाहन रह गई. नवंबर 2017 में यह 2,75,440 वाहन थी.
नवंबर में घटी यात्री वाहनों की बिक्री (फोटो: DNA)
नवंबर में घटी यात्री वाहनों की बिक्री (फोटो: DNA)
पैसेंजर व्हीकल्स की घरेलू बिक्री नवंबर में 3.43 प्रतिशत घटकर 2,66,000 वाहन रह गई. नवंबर 2017 में यह 2,75,440 वाहन थी. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम (SIAM) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार नवंबर में कारों की बिक्री मामूली तौर पर घटकर 1,79,783 वाहन रही जो पिछले साल नवंबर में 1,81,435 वाहन थी.
वहीं मोटरसाइकिल की बिक्री 9.36 प्रतिशत बढ़कर 10,49,659 वाहन रही जो नवंबर 2017 में 9,59,860 वाहन थी. दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री नवंबर में 7.15 प्रतिशत बढ़कर 16,45,791 वाहन रही जो पिछले साल इसी अवधि में 15,36,015 वाहन थी.
TRENDING NOW
कॉमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री इस दौरान 5.71 प्रतिशत बढ़कर 72,812 वाहन रही. विभिन्न श्रेणियों में वाहन की बिक्री 5.03 प्रतिशत बढ़कर 20,38,015 वाहन रही जो नवंबर 2017 में 19,40,462 वाहन थी.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Mon, Dec 10, 2018
12:45 PM IST
12:45 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़