OLA S1 Pro को कड़ी टक्कर देगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 130km की रेंज और कीमत भी ₹1.5 लाख से कम
Okaya Motofast Electric Scooter: OKAYA ने बाजार में अपना एक नया स्कूटर उतार दिया है. OLA S1 Pro के साथ सीधा मुकाबला करने के लिए Okaya ने लॉन्च किया है एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर. इसका नाम है Okaya Motofast.
Okaya Motofast Electric Scooter: देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की धूम है. कई कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री ले रही हैं तो कई कंपनियां अपनी धाक जमाएं बैठी हैं. ऐसे में देश की पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्यूफैक्चर्र OLA Electric के स्कूटर को कड़ी टक्कर देने के लिए OKAYA ने बाजार में अपना एक नया स्कूटर उतार दिया है. OLA S1 Pro के साथ सीधा मुकाबला करने के लिए Okaya ने लॉन्च किया है एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर. इसका नाम है Okaya Motofast. ये स्कूटर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक और एथर के स्कूटर को कड़ी टक्कर देगा. बता दें कि फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए Okaya ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है.
Okaya Motofast की टॉप रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 110-130 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 7 इंच का टचस्क्रीन भी दिया है. साथ में LFP बैटरी केमिस्ट्री मिलती है और कंपनी ने स्कूटर में एलॉय व्हील्स दिए हैं.
Okaya Motofast की कीमत
कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.36 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 7 कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम दिया है. अगर आप इसे बुक करना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर 25000 रुपए के टोकन मनी के जरिए इसे बुक कर सकते हैं. बता दें कि कंपनी अगले महीने से जयपुर और दिल्ली में इसकी डिलिवरी शुरू करेगी.
3 साल की वारंटी की भी गारंटी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3.53 kwh का बैटरी पैक दिया है, जो सिंगल चार्ज पर 110-130 किलोमीटर की रेंज देता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डुअल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. बैटरी को फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है और इसके अलवा स्कूटर की बैटरी और मोटर दोनों पर 3 साल या 30000 km तक की वारंटी भी दी जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:24 AM IST