2W मार्केट में इस EV कंपनी का बोलबाला; 53000 यूनिट्स बेच तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड्स, पढ़ें रिपोर्ट
OLA Electric March Sales: कंपनी ने अपने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए मार्च में जबरदस्त बिक्री दर्ज की है. VAHAN पोर्टल के अनुसार मार्च में ओला इलेक्ट्रिक के 53000 रजिस्ट्रेशन को रिकॉर्ड किया गया है. लगातार पांचवें महीने में कंपनी ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है.
OLA Electric March Sales: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कैटेगरी में ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) का बोलबाला है. कंपनी ने एक बार फिर अपनी बिक्री के सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए मार्च में जबरदस्त बिक्री दर्ज की है. ओला इलेक्ट्रिक ने मार्च महीने में 50000 से ज्यादा यूनिट्स को बेचा है, जो किसी महीने में अबतक का बेहतरीन बिक्री आंकड़ा है. कंपनी ने अपने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए मार्च में जबरदस्त बिक्री दर्ज की है. VAHAN पोर्टल के अनुसार मार्च में ओला इलेक्ट्रिक के 53000 रजिस्ट्रेशन को रिकॉर्ड किया गया है. लगातार पांचवें महीने में कंपनी ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है.
साल दर साल 115% की बढ़ोतरी
वित्त वर्ष 2023 के मुकाबले FY24 में कंपनी ने 115 फीसदी की YoY ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने जानकारी दी कि FY23 में कंपनी ने कुल 1,52,741 यूनिट्स को बेचा था, जबकि FY24 में कंपनी ने 328,785 यूनिट्स की बिक्री को दर्ज किया है.
कंपनी ने मार्केट शेयर में फिर अपना दबदबा बनाकर रखा है. कंपनी का मार्केट शेयर 42 फीसदी है. कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल ने कहा कि इससे बढ़िया साल हमारे लिए कोई नहीं हो सकता था. इस पूरे वित्त वर्ष हम इलेक्ट्रिक टू व्हीलर इंडस्ट्री में मार्केट लीडर रहे हैं.
कंपनी के पोर्टफोलियो में 5 EV
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. इसमें OLA S1 Pro, OLA S1 Air, OLA S1X+, OLA S1X (3kwh) और OLA S1x(2kwh) इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं. इसमें Ola S1 Pro and S1 Air को लोगों से सबसे ज्यादा डिमांड मिली है. यहां नीचे इन पांचों स्कूटर की कीमत की जानकारी ले सकते हैं.
- OLA S1 Pro की कीमत - ₹1,47,499
- OLA S1 Air की कीमत - ₹1,19,999
- OLA S1X+ की कीमत - ₹1,09,999
- OLA S1X (3kwh) की कीमत - ₹99,999
- OLA S1x(2kwh) की कीमत - ₹89,999
01:04 PM IST