Ola Electric ने शुरू की ऑल-न्यू S1 X+ की डिलीवरी, खरीद पर पाएं 20 हजार रुपये का डिस्काउंट
भारत की सबसे बड़ी ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ( Ola Electric) ने आज देश भर में नए S1 X+ की डिलीवरी शुरू कर दी है.
भारत की सबसे बड़ी ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ( Ola Electric) ने आज देश भर में नए S1 X+ की डिलीवरी शुरू कर दी है. हाल ही में पेश किया गए S1 X+ अब 20,000 रुपये की फ्लैट कैश डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है और इसे लिमिटेड पीरियर कीमत सिर्फ 89,999 रुपये है. इस प्राइस के साथ यह सबसे किफायती टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
फीचर्स
S1 X+ हाई क्वालिटी परफॉर्मेंस, एडवांस टेक फीचर्स और बेहतर राइड क्वालिटी प्रदान करता है. यह 3kWh बैटरी से लैस है और 151 किमी की प्रमाणित रेंज प्रदान करता है. S1 X+ में 6kW का मोटर लगा है जो 3.3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी मैक्सिमम स्पीड 90 किमी प्रति घंटे है.
रेफरल पर पाएं 2000 रुपये तक कैशबैक
कंपनी के दिसंबर टू रिमेम्बर कैम्पेन (December to Remember Campaign) के हिस्से के रूप में, ओला ने आज कम्युनिटी के लिए स्पेशल ऑफर की भी घोषणा की. कम्युनिटी के सदस्य सभी सेकंड जेनरेशन के स्कूटरों पर विस्तारित वारंटी पर 50% की छूट और प्रत्येक सफल रेफरल पर 2,000 रुपये तक के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं. रेफरी S1 प्रो सेकेंड-जेनरेशन या S1 एयर की खरीद पर 3,000 रुपये तक का कैशबैक पा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ओला (Ola) ने हाल ही में अपने S1 पोर्टफोलियो को पांच स्कूटरों तक एक्सपेंड किया है. S1 Pro की कीमत ₹1,47,499 है, जबकि S1 Air ₹1,19,999 में उपलब्ध है. S1 X (3kWh) और S1 X (2kWh) के लिए रिजर्वेशन विंडो केवल 999 रुपये में खुली है. S1 X (3kWh) और S1 X (2kWh) स्कूटर क्रमशः 99,999 रुपये और 89,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं.
05:54 PM IST