OLA दे सकती है ऑडी और मर्सिडीज कारें बुक करने की सुविधा, कंपनियों से कर रही बात
OLA : घरेलू कंपनी ओला किराये पर स्वयं वाहन चलाने की सेवा के लिए लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू से बातचीत कर रही है.
बेंगलुरु की कंपनी इस सेवा के लिये करीब 10,000 कारों को लगा सकती है. (रॉयटर्स)
बेंगलुरु की कंपनी इस सेवा के लिये करीब 10,000 कारों को लगा सकती है. (रॉयटर्स)
मोबाइल ऐप पर टैक्सी बुकिंग की सेवा देने वाली घरेलू कंपनी ओला किराये पर स्वयं वाहन चलाने की सेवा के लिए लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू से बातचीत कर रही है. कंपनी की योजना इस सेवा को उपयोक्ता शुल्क (सब्सक्रिप्शन) आधारित प्रणाली के तहत शुरू करने की है. ओला ने अभी बेंगलुरु में प्रायोगिक आधार पर इस सेवा का परिचालन कर रही है. उम्मीद है कि कंपनी अगले कुछ हफ्तों में ओला फ्लीट टेक्नोलॉजीज के जरिए यह सेवा शुरू कर सकती है.
कंपनी के इस सेवा के लिए 50 करोड़ रुपये निवेश करने की संभावना है. इस घटनाक्रम से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि कंपनी ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी कार निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही है ताकि भारत में लोगों को सदस्यता शुल्क के भुगतान के साथ लक्जरी कारें खुद से चलाने को मिल सकें. इस बारे में ओला, ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू को ईमेल के जरिए भेजे गए सवालों का जवाब नहीं मिल सका है.
बेंगलुरु की कंपनी इस सेवा के लिये करीब 10,000 कारों को लगा सकती है. खबर है कि कंपनी सेल्फ ड्राइव सर्विस के लिए ओला करीब 10000 गाड़ियों को उतारेगी और इनमें लक्जरी सेडान से लेकर SUV तक शामिल होंगी. सूत्रों के मुताबिक इस सर्विस को आने वाले महीनों में सभी प्रमुख शहरों में शुरू किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जी बिजनेस LIVE TV देखें
ओला से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि बाजार के फीडबैक के आधार पर पायलट आधार पर ये सर्विस शुरू की जाएगी. इसके तहत गाड़ी किराए पर दी जाएगी और कॉरपोरेट लीज पर भी गाड़ी दी जाएगी.
04:21 PM IST