एक बार की चार्जिंग में ये स्कूटर दौड़ेगा 180 किमी, 5,000 रुपये में कराएं बुकिंग
ओकिनावा आई-प्रेज में अलग हो जाने वाली लीथियम इऑन बैटरी लागाई गई है, जिसे आप स्कूटर से अलग करके चार्ज कर सकते हैं.
ओकिनावा आई प्रेज की हाई स्पीड 75 किमी प्रति घंटा है. इसमें 1000 वाट का पावर सेटअप दिया गया है.
ओकिनावा आई प्रेज की हाई स्पीड 75 किमी प्रति घंटा है. इसमें 1000 वाट का पावर सेटअप दिया गया है.
पेट्रोल के बढ़ते दाम और वाहनों से बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार समेत वाहन निर्माता कंपनियों का जोर इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ज्यादा है. आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों का एक बड़ा बाजार खड़ा हो जाएगा. हालांकि कई कंपनियों ने तो अभी से इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं.
दुपहिया वाहनों की बात करें तो भारत की सड़कों पर कई सालों से इलेक्ट्रिक स्कूटर दौड़ रहे हैं, लेकिन अभी इनकी कामयाबी पर पूरी तरह से विश्वास कायम नहीं हो पाया है. लेकिन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओकिनावा स्कूटर्स ने सभी मिथकों को तोड़ते हुए एक नया स्कूटर लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 180 किलोमीटर तक दौड़गा. ओकिनावा स्कूटर्स ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है.
कंपनी ने ओकिनावा आई-प्रेज नाम से नया स्कूटर लॉन्च किया है. इसमें अलग हो जाने वाली लीथियम इऑन बैटरी लागाई गई है. इससे यह सुविधा होगी कि आप स्कूटर से बैटरी निकालकर कहीं भी चार्ज कर सकते हैं.
TRENDING NOW
5000 रुपये देकर कराएं बुकिंग
ओकिनावा आई-प्रेज को अगले महीने जनवरी में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि ओकिनावा ने आई प्रेज की बुकिंग शुरू कर दी है. 5,000 रुपये देकर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग करवा सकते हैं. इसकी कीमत 71,460 और 69,789 रुपये रखी गई है. प्री-लॉन्च बुकिंग में केवल 500 स्कूटर ही बुक किए जाएंगे. सीमित बुकिंग के पीछे कंपनी ने बताया कि पहले वह ग्राहकों की प्रतिक्रिया जानेगी. इसके बाद इसे पूरी तरह से मार्केट में उतारा जाएगा. कंपनी के 200 से ज्यादा आधिकारिक डीलरों से इस स्कूटर को बुक किया जा सकता है.
टॉप स्पीड 75 KM/Hr
कंपनी के मुताबिक, ओकिनावा आई प्रेज की हाई स्पीड 75 किमी प्रति घंटा है. इसमें 1000 वाट का पावर सेटअप दिया गया है. इस स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग, यूएसबी पोर्ट और एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर दिए गए हैं. ओकिनावा आई-प्रेज का वजन ओकिनावा प्रेज से करीब 40 फीसदी कम है.
08:22 PM IST