ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार Toyota Mirai हुई लॉन्च, देश की पहली ऐसी गाड़ी, रेंज है जबरदस्त
Toyota Mirai में तीन हाइड्रोजन सिलिंडर लगाए गए हैं. कार के अन्दर सिलिंडर इस तरह से प्लेस किए गए हैं कि सेफ्टी को लेकर कोई समस्या न आए. यह बुलेट प्रूफ सिलिंडर है जिससे कोई डैमेज नहीं होगा.
मिराई का अर्थ जापानी भाषा में भविष्य है. कार का नाम इसी से जोड़कर मिराई रखा गया है.
मिराई का अर्थ जापानी भाषा में भविष्य है. कार का नाम इसी से जोड़कर मिराई रखा गया है.
देश में ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल (Hydrogen based Fuel Cell Electric car) से चलने वाली देश की पहली कार Toyota Mirai को ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को लॉन्च किया. इस कार को टोयोटा और किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) ने मिलकर तैयार किया है. यह कार बेहद ही यूनिक टेक्नोलॉजी बेस्ड है. गिनीज बुक में दर्ज रिकॉर्ड में यह स्पेशल कार 1300 किलोमीटर की दूसरी तय कर चुकी है. मिराई का अर्थ जापानी भाषा में भविष्य है. कार का नाम इसी से जोड़कर मिराई रखा गया है.
कार को जान लीजिए
Toyota Mirai में तीन हाइड्रोजन सिलिंडर लगाए गए हैं. कार के अन्दर सिलिंडर इस तरह से प्लेस किए गए हैं कि सेफ्टी को लेकर कोई समस्या न आए. यह बुलेट प्रूफ सिलिंडर है जिससे कोई डैमेज नहीं होगा. कार सेफ्टी के मामले में पूरी तरह सेफ है. कार में सेंसर्स लगे हैं जो किसी भी तरह की कोई परेशानी होने पर पूरे सिस्टम को बंद कर देते हैं.
एक फीलिंग सिलिंडर पर कार की रेंज
कार में ऑनबोर्ड इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट होती है, जिससे यह कार चलती है. कार के पिछले हिस्से में 1.4 किलोवाट की बैटरी लगी है. इलेक्ट्रिक गाड़ी के मुकाबले यह बैटरी 30 गुना कम है. एक सिलिंडर फीलिंग पर कार 650 किलोमीटर का सफर तय करती है. एक सिलिंडर में 5.6 किलोग्राम हाइड्रोजन भरी जाती है.
Green Hydrogen can be generated from renewable energy and abundantly available biomass. Introduction and adoption of technology to tap into the Green hydrogen’s potential will play a key role in securing a clean and affordable energy future for India.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 16, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दुनिया की सबसे ग्रीन कार
टोयोटा मिराय दुनिया की सबसे ग्रीन कार बन गई है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारत में हाइड्रोजन आधारित एडवांस फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (FCEV) की व्यवहार्यता का ट्रायल करने के लिए इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. इस पायलट प्रोजेक्ट का संचालन टोयोटा और इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) मिलकर करेंगे.
04:17 PM IST