निसान के प्रमुख कार्लोस घोसन हुए अरेस्ट! लगा है ये गंभीर आरोप
Nissan के चेयरमैन कार्लोस घोसन को समझा जाता है कि टोक्यो में गिरफ्तार कर लिया गया है. कंपनी ने उन पर गंभीर वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाया है.
खबरों के मुताबिक Nissan के प्रमुख कार्लोस घोसन को वित्तीय अनियमितताओं के कारण अरेस्ट किया गया है (फोटो : thejapantimes)
खबरों के मुताबिक Nissan के प्रमुख कार्लोस घोसन को वित्तीय अनियमितताओं के कारण अरेस्ट किया गया है (फोटो : thejapantimes)
टोक्यो : Nissan के चेयरमैन कार्लोस घोसन को समझा जाता है कि यहां गिरफ्तार कर लिया गया है. कंपनी ने उन पर गंभीर वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाया है और उन्हें कंपनी से बाहर करने पर विचार कर रही है. जापान की सरकारी प्रसारण कंपनी एनएचके और अन्य मीडिया हाउसों ने कहा कि आय कम बताने समेत अन्य गड़बड़ियों को लेकर अभियोजक ने घोसन से पूछताछ की. पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
एनएचके ने कहा कि टोक्यो जिला लोक अभियोजक कार्यालय ने वित्तीय प्रतिभूतियां एवं विनियम अधिनियम के उल्लंघन के शक में निसान के चेयरमैन घोसन को गिरफ्तार किया है.
निसान ने बयान में कहा कि व्हिस्ल ब्लोअर की ओर से शिकायत मिलने के बाद घोसन के खिलाफ जांच शुरू की गयी थी. तोक्यो लोक अभियोजक कार्यालय ने घोसन को लेकर आ रही खबरों में टिप्पणी से इनकार किया है. घोसन रेनॉ, निसान और मित्सुबिशी गठबंधन के प्रमुख हैं.
TRENDING NOW
निसान ने कहा कि उसने घोसन और प्रतिनिधि निदेशक ग्रेग केली दोनों के खिलाफ कुछ महीने पहले जांच शुरू की थी. जांच में पता चला कि कई सालों से घोसन और केली ने तोक्यो स्टॉक एक्सचेंज सिक्योरिटीज में अपने पारिश्रामिक के बारे में गलत जानकारी दी है. उन्होंने अपने पारिश्रमिक को वास्तविक पारिश्रमिक से कम बताया है.
घोसन के संबंध में कई और गड़बड़ियों का भी पता चला है. जिसमें कंपनी की संपत्ति का निजी तौर पर इस्तेमाल करने जैसी चीजें शामिल हैं. केली की इसमें संलिप्पता की भी पुष्टि हुई है. घोसन को लेकर सबसे पहले समाचार पत्र असाही शिम्बुन ने खबर दी थी. उसने कहा था कि अभियोजक घोसन से पूछताछ कर रही है और उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.
08:05 PM IST