New Toyota Innova Crysta: कंपनी ने बताई टॉप ग्रेड वेरिएंट की कीमत, 7 एयरबैग्स के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
New Toyota Innova Crysta Price: कंपनी ने Innova Crysta की 2 टॉप ग्रेड्स (ZX & VX) की कीमत का खुलासा कर दिया है. ये व्हीकल नए और शानदार फ्रंट फेसिया के साथ आता है.
Toyota Innova Crysta ने पेश किए टॉप ग्रेड मॉडल की कीमतें
Toyota Innova Crysta ने पेश किए टॉप ग्रेड मॉडल की कीमतें
New Toyota Innova Crysta Price: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स कंपनी ने अपनी पॉपुलर और दमदार SUV, Innova Crysta के टॉप ग्रेड वेरिएंट की कीमत का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने Innova Crysta की 2 टॉप ग्रेड्स (ZX & VX) की कीमत का खुलासा कर दिया है. ये व्हीकल नए और शानदार फ्रंट फेसिया के साथ आता है. ये कार भारतीय परिवारों, बिजनेसमैन और कॉरपोरेट्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है. नई Toyota Innova Crysta की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 23.79 लाख रुपए तय की गई है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 25.43 लाख रुपए तय की गई है. बता दें कि अलग-अलग वेरिएंट और कलर के मुताबिक हर मॉडल की कीमत अलग-अलग है.
New Toyota Innova Crysta Price में मिलेंगे ये फीचर्स
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने इस कार में 2.4 लीटर का डीजल इंजन दिया है, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. ये इंजन ईको और पावर ड्राइव मोड्स के साथ काम करता है. ये इंजन 110 किलोवाट का मैक्स पावर और 343 nM का मैक्स टॉर्क जनरेट करता है.
New Toyota Innova Crysta की कीमतें यहां चेक करें
New Toyota Innova Crysta Price में ये सेफ्टी फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने इस कार में 7 SRS एयरबैग्स दिए हैं. इसके अलावा कार में फ्रंट और रियल पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट्स कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और ब्रेक असिस्ट्स, 3 प्वाइंट सीटबेल्ट और हेडरेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Tata Upcoming Cars: Punch, Altroz का जल्द मिलेगा CNG वेरिएंट, नए कलेवर में दिखेगी Nexon
New Toyota Innova Crysta Price में कंफर्ट का खास ध्यान
इस कार में डिजिटल डिस्प्ले के साथ रियल ऑटो एसी, 8-वे पावर एडजस्ट ड्राइवर सीट, स्मार्ट एंट्री सिस्टम, सीट बेक टेबल, TFT MID ड्राइव इन्फोर्मेशन, लेदर सीट कलर ऑप्शन्स जैसे कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार में 8 इंच का टचस्क्रीन ऑडियो प्लेकास्ट दिया गया है, जो एंड्रॉयड और एप्पल कारप्ले के साथ आता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:22 PM IST