नए अवतार में आ रही है Maruti Ertiga, कैसे करें बुकिंग, जानें यहां
Maruti, अर्टिगा मॉडल को वर्ष 2012 से बेच रही है. यह मॉडल काफी लोकप्रिय हुआ है. कंपनी ने अब इसकी दूसरी जनरेशन लॉन्च की है.
मारुति की नई अर्टिगा के फ्रंट में बोनट पर शार्प किनारे इसको और स्टाइलिश बना रहे हैं.
मारुति की नई अर्टिगा के फ्रंट में बोनट पर शार्प किनारे इसको और स्टाइलिश बना रहे हैं.
मारुति सुजुकी की नई अर्टिगा की बिक्री 21 नवंबर से शुरू की जाएगी. कंपनी ने कार की ऑफिशली बुकिंग शुरू कर दी है. बुकिंग के साथ ही कंपनी ने इस मल्टी परपज व्हीकल (MPV) गाड़ियों की बिक्री प्रीमियम सेगमेंट वाले शोरूमों में बेची जाएगी. मारुति, अर्टिगा मॉडल को वर्ष 2012 से बेच रही है. कंपनी का यह मॉडल काफी लोकप्रिय हुआ है. कंपनी ने अब इसकी दूसरी जनरेशन लॉन्च की है.
कैसे करें बुकिंग
मारुति सुजुकी की वेबसाइट www.marutisuzuki.com पर जाकर नई अर्टिगा की बुकिंग की जा सकती है. बुकिंग राशि 11,000 रुपये तय की गई है. मारुति की वेबसाइट पर अर्टिगा का टीजर पेज बनाया गया है, जिस पर क्लिक करने के बाद बुकिंग वाला पेज खुल जाएगा.
खासियतें
नई अर्टिगा के साइज में बदलाव किया गया है और पुराने मॉडल से इसकी लंबाई 99mm तथा चौड़ाई 5mm ज्यादा है. तीसरी लाइन में बैठने वाली सवारियों को अब अधिक लेग स्पेस मिलेगा. इस गाड़ी का वीलबेस 2740 मिलीमीटर व 32 लीटर का बूट स्पेस रखा गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रॉयल लुक
मारुति की नई अर्टिगा के फ्रंट में बोनट पर शार्प किनारे इसको और स्टाइलिश बना रहे हैं. एलईडी के साथ 3डी टेल लैम्प दिए गए हैं. नई आर्टिगा के इंटीरियर को रॉयल बनाया गया है. डैशबोर्ड पर वुड फिनिशिंग और कनेक्टेड वेंट्स दिया गया है. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया गया है.
It's time to put yourself and your friends in the spotlight. With the stylish #NextGenErtiga. Bookings Open! https://t.co/pjJSn75GGe pic.twitter.com/FTGlQZm39o
— Maruti Suzuki Arena (@MSArenaOfficial) 14 नवंबर 2018
मारुति सुजुकी की अर्टिगा की दूसरी जनरेशन गाड़ी को काफी स्टाइलिश बनाया गया है. इसको स्पोर्टी बनाया गया है. नई अर्टिगा को L, V, Z और Z+ नाम के चार वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा. नई अर्टिगा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है. यही इंजन सियाज में भी है. डीजल इंजन पुराने मॉडल वाला 1.3-लीटर मल्टीजेट ही रहेगा. दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है. पेट्रोल इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम टॉर्क पैदा करता है.
09:12 PM IST