National Technology Day: कनेक्टेड कार से क्या समझते हैं आप? भारत में भी हैं ये कारें, समझें कैसे टेक्नोलॉजी करती है काम
National Technology Day: कनेक्टेड टेक्नोलॉजी पूरे कार को एक स्मार्ट डिवाइस में कन्वर्ट कर देती है. टेक्नोलॉजी की मदद से कार से जुड़ी चीजें बेहद आसान हो जाती है.
National Technology Day: टेक्नोलॉजी के दम पर समय के साथ कारें भी स्मार्ट होती गई हैं. आज समय कनेक्टेड कार (Connected Car) का भी है. आखिर ये कनेक्टेड कार क्या होती हैं? दरअसल, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी पूरे कार को एक स्मार्ट डिवाइस में कन्वर्ट कर देती है. टेक्नोलॉजी की मदद से कार से जुड़ी चीजें बेहद आसान हो जाती है. ऐसी कारों में वायरलेस अपडेट फीचर्स, वॉयस कमांड सिस्टम और रिमोट व्हीकल कंट्रोल करने की शानदार सुविधा होती है. नेशनल टेक्नोलॉजी डे (National Technology Day) के मौके पर आज हम यहां इसे समझने की कोशिश करते हैं.
क्या कर सकती है कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
Hyundai मोटर ग्रुप की टेक वेबसाइट के मुताबिक, कारें अब वायरलेस नेटवर्क से जुड़ी हैं और 'मोबाइल कंप्यूटर' बन गई हैं. कारें अब सिर्फ ट्रांसपोर्ट के साधन नहीं हैं, बल्कि एक सुपर-कनेक्टेड इंटेलीजेंट लाइफ स्टाइल का नेतृत्व भी करती हैं. कंपनी के मुताबिक, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी की मदद से कार को रीयल टाइम में नेविगेट कर सकते हैं, दूर से इंजन स्टार्ट कर सकते हैं. कार में क्या समस्या है, उसका खुद विश्लेषण कर सकते हैं.
दूर से कार की एसी या हीटर कर सकते हैं ऑन
एक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी वाली कार (Connected Car) में में आप दूर से ही कार की डोर, ग्लास और यहां तक कि एसी फंक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं. अगर आप कार पार्किंग करने के बाद विंडो क्लोज करना भूल गए तो एक सिंगल स्मार्टफोन ऐप के जरिये न सिर्फ उस खुले विंडो को क्लोज कर सकते हैं, बल्कि कार की हालत भी जान सकते हैं. अगर आपकी कार गर्मी के मौसम में धूप में बहुत देर से खड़ी थी तो आप राइड से पहले दूर से ही ऐप के जरिए एसी स्टार्ट कर सकते हैं. इसी तरह ठंड में हीटर ऑन कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भारत में भी हैं कनेक्टेड कारें
नेशनल टेक्नोलॉजी डे (National Technology Day) के मौके पर भारत में भी आप चाहें तो अपनी पसंद की कनेक्टेड कार खरीद सकते हैं. Hyundai, टाटा मोटर्स और दूसरी कुछ कंपनियां कनेक्टेड कारों की बिक्री करती हैं. Hyundai Venue भारत में पहली कनेक्टेड कार (Connected Car) है. इसके अलावा, Kia Sonet, Kia Seltos, Hyundai Tucson, Hyundai Creta, Tata Nexon और MG Hector जैसी कई कारें उपलब्ध हैं.
02:55 PM IST