MG ZS EV एसयूवी की डिलीवरी हुई शुरू, जानिये सबसे पहले किस कस्टमर को मिली डिलीवरी
MG ZS EV में ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया हुआ है. इसमें 8 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. पनोरोमिक सनरूफ और रेन सेंसर वाइपर खुद ही काम करेंगे.
एमजी मोटर MG ZS EV कस्टमर को eShield नाम के वारंटी पैकेज में 5 साल मैनुफैक्चरिंग वारंटी भी ऑफर कर रही है. (MG Motor)
एमजी मोटर MG ZS EV कस्टमर को eShield नाम के वारंटी पैकेज में 5 साल मैनुफैक्चरिंग वारंटी भी ऑफर कर रही है. (MG Motor)
MG ZS EV : एमजी मोटर की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक (MG ZS EV) की ऑफिशियल डिलीवरी शुरू हो गई है. कंपनी ने हाल ही में इसे भारत में पेश किया है. रशलेन की खबर के मुताबिक, इस कार के सबसे पहले कस्टमर भारत सरकार की कंपनी ईईएसएल (EESL) है. सबसे पहले कस्टमर के तौर पर इसी कंपनी को यह कार डिलीवरी की गई है. भारत में हेक्टर के बाद एमजी मोटर्स की यह दूसरी एसयूवी है. कंपनी ने MG ZS EV कार की बिक्री दिल्ली एनसीआर, मुम्बई, हैदराबद, बेंगलुरु और अहमदाबाद में शुरू की है. कार की शुरुआती कीमत 20.8 लाख रुपये है.
एसयूवी में चार्जिंग के लिए टाइप 2 AC और यूरोपीयन CCS-DC चार्जर है. सुपर फास्ट डीसी चार्जर से MG ZS EV एसयूवी 50 मिनट के अंदर 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी, जबकि एसी फास्ट चार्जर से एसयूली को फुल चार्ज होने में 6-8 घंटे लगेंगे. इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 340 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है. इस कार की रनिंग कॉस्ट 1 रुपये प्रति किलोमीटर से भी कम है. इसी साइज में पेट्रोल एसयूवी की रनिंग कॉस्ट 7 रुपये प्रति किलोमीटर है.
MG ZS EV में ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया हुआ है. इसमें 8 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. पनोरोमिक सनरूफ और रेन सेंसर वाइपर खुद ही काम करेंगे. सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग दिए हुए हैं. इसमें पावर एडजस्ट ड्राइविंग सीट और रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर भी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एमजी मोटर MG ZS EV कस्टमर को eShield नाम के वारंटी पैकेज में 5 साल मैनुफैक्चरिंग वारंटी भी ऑफर कर रही है. यह वारंटी अनलिमिटेड किलोमीटर के लिए होगी. एसयूवी में बैटरी पर 8 साल की वारंटी देगी. इसके अलावा रोड साइड असिस्टेंस 5 साल तक के लिए मिलेगा. हां, यह वारंटी निजी रजिस्टर्ड MG ZS EV पर मिलेगी. यह बैटरी 353 एनएम का पीक टॉर्क और 143 पीएस पावर जनरेट करती है, जो गाड़ी को 8.5 सेकंड में 100 किलोमीटर/घंटे की स्पीड तक पहुंचाती है.
05:26 PM IST