Mercedes-Benz ने पेश की नई इलेक्ट्रिक सेडान AMG EQS 53 4Matic+, क्या है इस कार में सबसे खास, जानें कीमत
Mercedes-Benz AMG EQS 53 4Matic+ Debut in India: मर्सिडीज बेंज की ये टॉप एंड ऑल इलेक्ट्रिक लग्जरी कार है. इस नई इलेक्ट्रिक कार को मिलाकर साल 2022 में तीन ईवी पेश हो गई है.
Mercedes-Benz AMG EQS 53 4Matic+ Debut in India: मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) ने आज यानी 24 अगस्त को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) उतार दी है. ये कंपनी की टॉप एंड ऑल इलेक्ट्रिक लग्जरी कार है. इसे 2.45 करोड़ की एक्सशोरूम कीमत के साथ पेश किया गया है. मर्सिडीज बेंज उन तीन इलेक्ट्रिक कारों में से एक है, जो साल 2022 में पेश हुईं हैं. Mercedes-AMG EQS 53 4MATIC+ को देश में कम्पलीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के साथ लाया गया है.
Mercedes-AMG EQS 53 4MATIC+ की कीमत
Mercedes-AMG EQS 53 4Matic Plus को 2.45 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. यह कीमत एक्स-शोरूम के मुताबिक है.
Electric found a voice. Feel the true power of electric with the all-new Mercedes-AMG EQS 53 4MATIC+ #ThisIsForYouWorld #EQSistheFuture #EQS #LimitlessEQS #Electric #EV pic.twitter.com/WfWZPdb9ps
— Mercedes-Benz India (@MercedesBenzInd) August 24, 2022
Mercedes-AMG EQS 53 4MATIC+ 2022 के स्पेसिफिकेशंस
नई EQS 53 4MATIC+ के स्पेक्स के बारे में बात करें, तो इलेक्ट्रिक सिडैन AMG.EA प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है. इसमें 107.8 KWh बैटरी पैक दिया गया है. ये 2 इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस है. ये दोनों मोटर AMG परफॉर्मेंस 4MATIC+ AWD सिस्टम से जुड़े हुए हैं. कंपनी दावा करता है कि इससे कुल 658bhp की पावर और 950Nm का पीक टॉर्क मिल सकता है.
TRENDING NOW
इस इलेक्ट्रिक सिडैन के फ्रंट में फोर-लिंक एक्सल और रियर में मल्टी-लिंक एक्सल है. इसमें AMG राइड कंट्रोल मिलेगा, सस्पेंशन इलेक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल्ड एडजस्टेबल डंपिंग (Control Adjustable Dipping)रियर-एक्सल स्टीयरिंग के साथ जोड़ा गया है.
Mercedes-AMG EQS 53 4MATIC+ की चार्जिंग
- बैटरी पैक को 200kW की सप्लाई पर DC फास्ट चार्ज किया जा सकता है
- 19 मिनट में 300km तक किया जाता है चार्ज
- ऑनबोर्ड चार्जर का करें इस्तेमाल
- 22kW एसी सप्लाई के साथ आसानी से करें चार्ज
Mercedes-AMG EQS 53 4MATIC+ 2022 टॉप स्पीड
- इसमें आपको 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी
- पकड़ेगी 3.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार
- ऑरिजनल फॉर्म में यह 220 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगा
- 3.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है
Mercedes-AMG EQS 53 4MATIC+ की रेंज
5 डायनेमिक सेलेक्ट ड्राइविंग मोड्स
स्लिपरी, कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट+ और इंडिविजुअल मोड
एक बार चार्ज करने पर 570 किलोमीटर रेंज मिलेगी
03:47 PM IST