MARUTI वैन के बाद अब बंद हो सकती है जिप्सी, बाजार में आएगी यह ताकतवर SUV
मारुति सुजुकी के डीलर 31 दिसंबर 2018 के बाद जिप्सी की बुकिंग लेना बंद कर देंगे.
मारुति जिप्सी की जगह जिम्नी को अगले साल भारत में लॉन्च कर सकती है. (फोटो : जी न्यूज)
मारुति जिप्सी की जगह जिम्नी को अगले साल भारत में लॉन्च कर सकती है. (फोटो : जी न्यूज)
मारुति (Maruti) सुजुकी के डीलर 31 दिसंबर 2018 के बाद जिप्सी (Gypsy) की बुकिंग लेना बंद कर देंगे. क्योंकि कंपनी इसे आधिकारिक तौर पर बंद करने जा रही है. कंपनी पहले ही मारुति ओम्नी (Omni) को बंद करने का फैसला ले चुकी है. अब सवाल यह उठता है कि जिप्सी की जगह कौन लेगा? अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिप्सी को जिम्नी (Jimny) के नाम से जाना जाता है. एक मीडिया रिपोर्ट में संभावना जताई गई है कि मारुति जिप्सी की जगह जिम्नी को लेकर आए. मारुति इसे अगले साल भारत में लॉन्च कर सकती है. हाल में इसके अगले एडिशन को अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया गया है.
कंपनी ने साफ किया है कि मार्च 2019 के बाद मारुति जिप्सी का प्रोडक्शन बंद कर दिया जाएगा. मारुति जिप्सी लगभग 3 दशक तक भारतीय बाजार में रही. यह कार और जीप के बीच का अंतर पाटने में सबसे सफल रही है. मौजूदा समय में बाजार में जो जिप्सी उपलब्ध है उसका इंजन 1.3 लिटर का MPFI BS4 इंजन है. जिप्सी मौजूदा बीएस4 मानक के अनुरूप है लेकिन यह भविष्य में वाहन उद्योग के लिए बनाए गए नियम-शर्तों (crash test and emission norms) पर खरा नहीं उतरती, जो 1 अप्रैल 2019 से लागू हो जाएंगे.
क्रेश टेस्ट और एमिशन नॉर्म की सबसे पहली शर्त ABS और एयरबैग का वाहन में होना है, जो जिप्सी में नहीं है. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी कारण कंपनी इस वाहन को डिस्कांटिन्यू कर रही है. कार एंड बाइक की रिपोर्ट के अनुसार 1.3 लिटर इंजन में जिप्सी 80 बीएचपी का पावर जनरेट करती है. यह 4WD तकनीक के साथ आती है. जिप्सी का ज्यादा इस्तेमाल सरकारी, सैन्य और पुलिस में होता आया है. मारुति सुजुकी जिम्नी की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है. इस एसयूवी का मुकाबला भारतीय बाजार में महिंद्रा थार से होने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
कैसा होगा इंजन
एसयूवी जिम्नी का डिजाइन काफी दमदार है. इसमें आगे की तरफ सर्कुलर हेडलैंप और साइड में चौड़े व्हील वाले आर्च दिए गए हैं. जिम्नी के रेग्युलर मॉडल में 3 डोर हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में लीक हुई जानकारी के अनुसार, नई जिम्नी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. जिम्नी में 6 सीट होने की उम्मीद की जा रही है.
मारुति जिम्नी में 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है. जिम्नी के पुराने मॉडल में 1.3 लीटर का पेट्रोल इंजन था. जिम्नी के पुराने इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया था.
जापान में लॉन्च हुए दो वैरिएंट
जापान में लॉन्च की गई सुजुकी की जिम्नी को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है-जिम्नी और जिम्नी सिएरा. इनकी कीमत 9.06 लाख से 11.85 लाख रुपए के बीच हो सकती है. वहीं, जिम्नी सिएरा की कीमत 10.94 लाख से 12.82 लाख रुपए रखी गई है.
05:17 PM IST