2019 में मारुति सबसे पहले देगी ग्राहकों को यह नई कार, तस्वीरें देख कर चौंक जाएंगे आप
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली WagonR को 23 जनवरी 2019 को लॉन्च कर रही है. लेकिन उसका नया लुक देखकर आप पूरी तरह चौंक जाएंगे.
यह पहले से कहीं ज्यादा बड़ी और स्पेशियस है. इस नई कार की टेस्टिंग भारत में चल रही है. (फोटो : जी न्यूज)
यह पहले से कहीं ज्यादा बड़ी और स्पेशियस है. इस नई कार की टेस्टिंग भारत में चल रही है. (फोटो : जी न्यूज)
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली WagonR को 23 जनवरी 2019 को लॉन्च कर रही है. लेकिन उसका नया लुक देखकर आप पूरी तरह चौंक जाएंगे. इसमें कंपनी ने काफी बदलाव किया है. यह पहले से कहीं ज्यादा बड़ी और स्पेशियस है. इस नई कार की टेस्टिंग भारत में चल रही है. बाजार में आने वाली यह WagonR भारत में तीसरी पीढ़ी की कार होगी, जो जापान के बाजार में पहले से ही बिक रही है. भारत में जो अभी वैगनआर गाड़ियां हैं, वे दूसरी पीढ़ी की हैं.
BS6 नॉर्म्स
2020 से भारत में नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे, जिसमें सिर्फ BS6 इंजन लगा होगा. यह नॉर्म्स दुनियाभर में पहले से लागू हैं. कंपनी इसे BS6 नॉर्म्स के अनुपालन के बाद बाजार में उतारेगी. हालांकि कंपनी की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
TRENDING NOW
आकार में बदलाव
कारटोक की खबर के मुताबिक, नई वैगनआर का आकार पहले से बड़ा है. इसकी लंबाई अधिक है. इसमें विंडो साइज बड़ा है और टेल लैंप की जगह भी थोड़ी अलग है. बड़े लैंप का आकार क्वाड्रिलेट्रल है. टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी बड़ा है. इसमें सुरक्षा फीचर पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसमें सीट बेल्ट वॉर्निंग लाइट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, दो एयरबैग होंगे.
इंजन और कीमत
5 सीट वाली नई वैगनआर के ZXi (top-end) वैरिएंट में 1.2 लिटर के सीरीज इंजन होगा. इस इंजन का इस्तेमाल स्विफ्ट, डिजायर और बलेनो में किया गया है. यह 82 बीएचपी का पीक पॉवर जनरेट करता है और 113 Nm का पीक टॉर्क देता है. इस इंजन से यह WagonR सीरीज की सबसे पॉवरफुल कार हो जाएगी. कंपनी इसमें सीएनजी और एलपीजी ईंधन का विकल्प भी दे सकती है. वर्ष 2019 में आने वाली इस नई वैगनआर की अनुमानित कीमत 4.5 से 5.5 लाख रुपए के बीच होगी.
इनसे होगा मुकाबला
मारुति सुजुकी की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में WagonR के नए अवतार का मुकाबला टाटा मोटर्स की टियागो और हुंडई की न्यू सैंट्रो से होगा.
01:21 PM IST