Maruti XL6 कार के लिए कंपनी ने जारी किया एसेसरीज, अपनी पसंद से दे सकेंगे लुक
Maruti: कंपनी की तरफ से कार में स्टैंडर्ड इन्फोटेनमेंट सिस्टम देती है. लेकिन अगर कस्टमर चाहें तो अपने मुताबिक भी इसे लगवा सकते हैं. इसके लिए 14990 रुपये से एसेसरीज की शुरुआत होती है.
XL6 में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है. (जी बिजनेस)
XL6 में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है. (जी बिजनेस)
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में एक नई एसयूवी XL6 लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इस कार से जुड़ी एसेसरीज भी जारी कर दी है. इससे कस्टमर अपने मुताबिक XL6 में एसेसरीज जोड़ सकेंगे. कंपनी ने एसेसरीज को नेक्सा की वेबसाइट पर भी जारी किया है. आपको बता दें कि छह सीटों वाली XL6 की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 9.80 लाख से 11.46 लाख रुपये तक है.
अगर बात इंटीरियर की करें तो ऑटोकार की खबर के मुताबिक, मारुति ने XL6 के लिए 8200 रुपये में स्टाइलिंग पैकेज पेश किया है. इसके अलावा फ्लोर मैट्स के लिए अलग से 2400 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा कंपनी की तरफ से कार में स्टैंडर्ड इन्फोटेनमेंट सिस्टम देती है. लेकिन अगर कस्टमर चाहें तो अपने मुताबिक भी इसे लगवा सकते हैं. इसके लिए 14990 रुपये से एसेसरीज की शुरुआत होती है.
एक्सटीरियर के तौर पर एससेरीज को अगर देखें तो कंपनी ने 750 रुपये लेकर 4900 रुपये तक के एसेसरीज जारी किए हैं. XL6 में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है. सेफ्टी के ख्याल से इसमें डुअल एयरबैग लगे हैं. यह कार जीटा और अल्फा वेरिएंट में उपलब्ध है.
07:13 PM IST