नए लुक में दिखाई देगी Baleno, जल्द लॉन्च होगा इसका फेसलिफ्ट वर्जन
मारुत सुजुकी की बलेनो कार कुछ ही समय में बहुत ही पॉपुलर हुई है. इस कार ने मार्केट में बहुत तेजी से कब्जा जमाया है.
मारुति की बलेनो तीन वेरियंट में आती है. इनमें एक वेरियंट में 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर K-सीरीज पेट्रोल इंजन है.
मारुति की बलेनो तीन वेरियंट में आती है. इनमें एक वेरियंट में 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर K-सीरीज पेट्रोल इंजन है.
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक बलेनो कार का फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी में है. बलेनो के इस अपडेटेड फेसलिफ्ट वर्जन में आपको कुछ शानदार बदलाव और नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. मारुत बलेनो के फेसलिफ्ट वर्जन को जून 2019 तक लॉन्च कर सकती है.
बता दें कि मारुत सुजुकी की बलेनो कार कुछ ही समय में बहुत ही पॉपुलर हुई है. इस कार ने मार्केट में बहुत तेजी से कब्जा जमाया है. बलेनो की इस लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने इसमें कॉस्मेटिक और फीचर्स में बदलाव करने का फैसला किया है. हालांकि इसका मैकेनिकली ऐसा ही रहेगा, उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी.
तीन वेरियंट में है उपलब्ध
फिलहाल मारुति की बलेनो तीन वेरियंट में आती है. इनमें एक वेरियंट में 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर K-सीरीज पेट्रोल इंजन है, जो कि 82 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.
TRENDING NOW
मारुति बलेनो के स्पोर्टी और टॉप वेरियंट आरएस में 1-लीटर वाला 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 101 बीएचपी की पावर और 150 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है.
बलेनो कार के डीजल वेरियंट की बात करें तो इसके डीजल वेरियंट में 1.3-लीटर का इंजन दिया गया है, जो 74 बीएचपी की पावर और 190 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. डीजल इंजन में भी पेट्रोल वेरिएंट की तरह ही 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन लैस किया गया है. कम वजन वाले HEARTECT प्लैटफॉर्म का बेस्ड होने के चलते इसका माइलेज बहुत ही अच्छा है और शानदार माइलेज के चलते बलेनो को काफी पसंद किया जा रहा है.
Nexa का प्रोडेक्ट
बता दें कि मारुति अपने प्रीमियम सेल्स आउटलेट की चेन नेक्सा के जरिए बलेनो की बिक्री कर रही है. नेक्सा के प्रोडेक्ट्स तेजी से लोगों द्वारा पसंद किए जा रहे हैं. मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में नेक्सा का योगदान लगभग दोगुना होकर 19.9 फीसदी पर पहुंच गया है. मारुति अपने नेक्सा आउटलेट के जरिए इग्निस, प्रीमियम हैचबैक बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस की बिक्री करती है. नेक्सा के 180 शहरों में 300 से अधिक आउटलेट्स हैं.
Baleno की कीमत
बलेनो के कई वर्जन मार्केट में हैं, जिनकी कीमत भी अलग-अलग है. Baleno Sigma (पेट्रोल) की कीमत 5.40 लाख रुपये हैं. Baleno Delta (पेट्रोल) की कीमत लगभग 6 लाख रुपये है. Baleno Zeta (पेट्रोल) के दाम करीब 6.70 लाख रुपये हैं. Baleno Alpha (पेट्रोल) की कीमत 7.38 लाख के आसपास है. Baleno Delta CVT (पेट्रोल) के दाम लगभग 7.15 लाख तय किए गए हैं. Baleno Zeta CVT (पेट्रोल) की कीमत 7.72 लाख रुपये है. और इसका सबसे महंगा वर्जन Baleno Alpha CVT (पेट्रोल) का दाम 8.43 लाख रुपये तय किया गया है.
बलेनो के डीजल इंजन की बात करें तो इसकी कीमत 6.50 लाख से शुरू होकर Baleno Alpha की कीमत 8.50 लाख रुपये तक है.
04:58 PM IST