जरूरी खबर: Maruti Suzuki ने 40,618 वैगनआर कारें वापस बुलाई, इन खराबियों को फ्री में ठीक करेगी
Maruti Suzuki : कंपनी 40,618 वैगरआर (1.0 लीटर) के 'फ्यूज हॉज फाउलिंग और मेटल क्लैंप' का निरीक्षण करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा, "यह रिकॉल 24 अगस्त 2019 से शुरू होगा.
कंपनी इन दिनों 31 अगस्त तक सर्विसिंग कराने पर कई एक्साइटिंग ऑफर भी दे रही है. (पीटीआई)
कंपनी इन दिनों 31 अगस्त तक सर्विसिंग कराने पर कई एक्साइटिंग ऑफर भी दे रही है. (पीटीआई)
देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी Maruti Suzuki ने शुक्रवार को कहा कि वह 15 नवंबर, 2018 और 12 अगस्त, 2019 के बीच बनी कुछ WagonR कारों को अपनी इच्छा से रिकॉल कर रही है. वाहन में खराबियों या संभावित खराबियों को सुधारने के लिए कंपनियां समय-समय पर रिकॉल करती है और उस खराबी को मुफ्त में दूर करती है.
इसी के मुताबिक, कंपनी 40,618 वैगरआर (1.0 लीटर) के 'फ्यूज हॉज फाउलिंग और मेटल क्लैंप' का निरीक्षण करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा, "यह रिकॉल 24 अगस्त 2019 से शुरू होगा और मारुति सुजुकी के डीलरों द्वारा वाहन मालिकों से संपर्क किया जाएगा, ताकि उन वाहनों की जांच कर खराब पूर्जों को बदल दिया जाए."
कार सर्विसिंग पर ऑफर
मारुति सुजुकी ने अपने कस्टमर्स के लिए इंडिपेंडेंस डे के मौके पर सर्विसिंग कराने पर कई एक्साइटिंग ऑफर भी दे रही है. कंपनी यह ऑफर 15 अगस्त से लेकर 31 अगस्त 2019 तक के लिए लेकर आई है. इस दौरान कस्टमर कार की पूरी तरह चेकिंग भी करा सकते हैं. इस दौरान ऑफर के तौर पर कस्टमर को एक्सटेंडेड वारंटी पर स्पेशल ऑफर मिल रहे हैं. इसके अलावा सर्विस लेबर चार्ज पर भी ऑफर है. इसके अलावा सर्विस और पार्ट्स पर भी कस्टमर को डिस्काउंट दिया जा रहा है.
08:11 PM IST