मारुति सुजुकी की ब्रिकी में मई के दौरान 22% की गिरावट, महिंद्रा की सेल भी घटी
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिडेट की बिक्री में मई 2019 के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी की बिक्री में लगातार तीसरे महीने गिरावट का रुख जारी रहा है.
मारुति ने मई में 1.34 लाख कारों की बिक्री की (फोटो- रायटर्स).
मारुति ने मई में 1.34 लाख कारों की बिक्री की (फोटो- रायटर्स).
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिडेट की बिक्री में मई 2019 के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी की बिक्री में लगातार तीसरे महीने गिरावट का रुख जारी रहा है. मारुति ने मई में 1.34 लाख कारों की बिक्री की, जो मई 2018 के मुकाबले 22 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है. ये कंपनी की बिक्री में अगस्त 2012 के बाद से किसी महीने में हुई सबसे बड़ी गिरावट है. देश में ज्यादातर ऑटो कंपनियों की मांग सुस्त चल रही है और मारुति भी इसके असर से बच नहीं सकी.
इस दौरान कंपनी ने मिनी सेग्मेंट में 16,394 इकाइयों की बिक्री की, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 56.7 प्रतिशत कम है. कॉम्पैक्ट सेग्मेंट में 70,135 इकाइयों की बिक्री हुई, जो 9.2 प्रतिशत कम है. यूटीलिटी व्हीकल की बिक्री में 25.3 प्रतिशत की कमी हुई है. हालांकि इस दौरान वैन की बिक्री में 29.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ. इस दौरान कुल घरेलू बिक्री में 23.1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने बताया है कि नई वैगन आर की बिक्री को कॉम्पैक्ट सेग्मेंट में शामिल किया गया है, जबकि पुरानी वैगन आर की बिक्री मिनी सेग्मेंट में शामिल की गई है. मांग में कमी के चलते मारुति सुजुकी ने मई में उत्पादन में भी कटौती की थी.
महिंद्रा की बिक्री भी घटी
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की ऑटो बिक्री भी मई में 3 प्रतिशत घटकर 45,421 इकाई रह गई. कंपनी ने बताया कि चुनावी सीजन के दौरान कई लोगों ने गाड़ी खरीदने की योजना को टाल दिया, इस वजह से बिक्री में ये गिरावट आई है. बयान में कहा गया है कि ट्रैक्टर बिक्री 16 प्रतिशत सालाना की गिरावट के साथ 24,704 इकाई पर आ गई.
12:54 PM IST