Maruti का बड़ा ऐलान, 1 अप्रैल 2020 से नहीं बेचेगी डीजल गाड़ियां, जानिए क्यों
मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. 1 अप्रैल 2020 से अपनी सभी डीजल कारों को अपने पोर्टफोलियो से हटा देगी.
मारुति अपने पोर्टफोलियो में सभी डीजल कारों की बिक्री 1 अप्रैल, 2020 से बंद करेगी.
मारुति अपने पोर्टफोलियो में सभी डीजल कारों की बिक्री 1 अप्रैल, 2020 से बंद करेगी.
मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. 1 अप्रैल 2020 से अपनी सभी डीजल कारों को अपने पोर्टफोलियो से हटा देगी. मारुति की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 1 अप्रैल, 2020 से कंपनी डीजल कारों की बिक्री नहीं करेगी. मारुति के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा घरेलू बाजार में कंपनी द्वारा बेची गई सभी यूनिट में से लगभग 23 फीसदी डीजल कारें हैं. 31 मार्च 2020 आखिरी दिन होगा जब डीजल गाड़ियों को बेचा जाएगा.
31 मार्च 2020 के बाद से ही BS IV वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी बंद कर दिया जाएगा. 1 अप्रैल 2020 से कंपनी कोई भी डीजल की बिक्री नहीं करेगी. हालांकि, कंपनी का फोकस 1500 cc वाले वाहनों पर रहेगा. आपको बता दें, अभी तक मारुति की हाल ही में लॉन्च हुई बलेनो 1500 cc कैटेगरी में आती है.
क्यों बंद हो रही हैं डीजल कार
आर सी भार्गव ने अगले साल से बीएस-6 नियम लागू होने के बाद छोटी डीजल कारें महंगी हो जाएंगी. ऐसे में छोटी कारें खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कुछ मुश्किलें हो सकती है. उन्होंने का कि यह सब ग्राहक पर निर्भर करता है, उसका निर्णय क्या है, ग्राहक क्या खरीदेगा या नहीं खरीदेगा.
TRENDING NOW
पोर्टफोलियो में होगा बदलाव
मारुति अपने पोर्टफोलियो में सभी डीजल कारों की बिक्री 1 अप्रैल, 2020 से बंद करेगी. मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि पोर्टफोलियो में बदलाव करना जरूरी है.
मारुति ने नतीजों का भी ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 4.6 फीसदी घटकर 1,795.6 करोड़ रुपए हो गया है. वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 1,882 करोड़ रुपए रहा था. साथ ही, कंपनी ने 80 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.
05:07 PM IST