Maruti Suzuki की ये कार की गई रिकॉल, ऐसे जानें कहीं आपकी गाड़ी भी तो शामिल नहीं
Maruti Suzuki ने 880 Ciaz Facelift कारों को रिकॉल किया है.
मारुति सुजुकी ने रिकॉल की 880 कारें, इसमें है ये खराबी (फाइल फोटो)
मारुति सुजुकी ने रिकॉल की 880 कारें, इसमें है ये खराबी (फाइल फोटो)
Maruti Suzuki Ciaz 2018 मॉडल को भारत में अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने इसे स्पीडोमीटर असेंबली में संभावित खराबी की जांच के लिए 880 कारों को रिकॉल किया है. Ciaz के जीटा और अल्फा मॉडल को ही सिर्फ रिकॉल किया गया है. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि प्रभावित 880 Ciaz कारों में सुरक्षा से जुड़ी किसी तरह की खामी नहीं है. कंपनी इन कारों की जांच कर प्रभावित स्पीडोमीटर बदलने के साथ-साथ ओनर मैनुअल भी चेंज करेगी.
इस अवधि के दौरान बने Ciaz को किया गया है रिकॉल
Maruti Suzuki ने 1 अगस्त से लेकर 21 सितंबर 2018 तक बनी Ciaz के जीटा और अल्फा वैरिएंट को रिकॉल किया है. Maruti Suzuki की टीम ऐसे ग्राहकों से संपर्क करेगी. इन कारों की जांच की जाएगी और प्रभावित पार्ट्स मुफ्त में बदले जाएंगे. यह रिकॉल सिर्फ Maruti Suzuki Ciaz के फेसलिफ्ट वर्जन के जीटा और अल्फा वैरिएंट्स के लिए है और नए ओनर कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन यह चेक कर सकते हैं कि उनकी कार प्रभावित है या नहीं. इसके लिए ग्राहकों को नई Ciaz का चेसिस नंबर जो MA3 से शुरू होता है, सियाज की वेबसाइट पर डाल कर जांच सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नई Ciaz में हुए हैं ये बदलाव
नई 2018 Maruti Suzuki Ciaz के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं और यह पुरानी Ciaz की तुलना में ज्यादा प्रीमियम है. इसमें नया प्रोजेक्टर हेडलैंप और नई अलॉय व्हील दी गई है. इंटीरीयर की बात करें तो वुड फिनिश के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो Apple Car और Android Auto को सपोर्ट करता है.
02:01 PM IST