Maruti Suzuki ने इस मॉडल की 11177 गाड़ियों को किया रिकॉल, बताई वजह- क्या आपके पास भी है ये कार?
Maruti Suzuki recalls News: कंपनी ने बताया कि 8 अगस्त, 2022 से 15 नवंबर, 2022 के दौरान बनी ग्रैंड विटारा को रिकॉल किया जाएगा. क्योंकि इन गाड़ियों में पीछे के सीट बेल्ट से जुड़ी दिक्कतें हैं.
Maruti Suzuki recalls News: देश की दिग्गज कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने बड़ा अपडेट जारी किया है. कंपनी ने आज यानी 23 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वह ग्रैंड विटारा मॉडल की 11177 गाड़ियों का वापस लेगी. कंपनी जनवरी में दूसरी बार कारों को रिकॉल कर रही है. इससे पहले एयरबैग की दिक्कतों के चलते कुछ मॉडल्स की कारों को रिकॉल किया गया था.
कंपनी ने बताई क्या है वजह?
कंपनी ने बताया कि 8 अगस्त, 2022 से 15 नवंबर, 2022 के दौरान बनी ग्रैंड विटारा को रिकॉल किया जाएगा. क्योंकि इन गाड़ियों में पीछे के सीट बेल्ट से जुड़ी दिक्कतें हैं. इस अवधि में बनी गाड़ियों के मालिकों के पास मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki recalls News) के अथरॉइज्ड डीलर वर्कशॉप के जरिए बातचीत की जाएगी. इसमें गाड़ी की जांच पड़ताल किया जाएगा. साथ ही प्रभावित पार्ट्स को फ्री में बदला भी जाएगा.
जनवरी में दूसरी बार रिकॉल
दिग्गज कार निर्माता कंपनी ने इससे पहले 18 जनवरी को ही 17,362 कारों का रिकॉल (Maruti Suzuki recalls News) किया. इसमें ऑल्टो के10 (Alto K10), एस-प्रेसो (S-Presso), ईको, ब्रेजा (Brezza), बलेनो (Baleno) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) मॉडल की कारें शामिल रहीं. इन कारों के रिकॉल की वजह एयरबैग कंट्रोलर में संभावित फॉल्ट बताई गई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:50 PM IST