Maruti Jimny Vs Mahindra Thar: ऑफ-रोड कार खरीदनी है तो किसे चुने? यहां देखें प्राइस, फीचर्स और माइलेज
Maruti Suzuki Jimny Vs Mahindra Thar: Maruti Jimny का सीधा मुकाबला Mahindra Thar से किया जा रहा है. हालांकि महिंद्रा थार 3-डोर वाली ऑफ-रोड SUV है और Maruti Jimny 5-डोर वाली ऑफ-रोड SUV है.
Maruti Jimny Vs Mahindra Thar में कौन-सी खरीदें?
Maruti Jimny Vs Mahindra Thar में कौन-सी खरीदें?
Maruti Suzuki Jimny Vs Mahindra Thar: मारुति सुजुकी ने अपनी दमदार ऑफ-रोड एसयूवी Jimny को आखिरकार लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 7 जून को Maruti Jimny की कीमत से पर्दा उठा दिया. इसकी शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.05 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी ने 6 वेरिएंट्स में इस कार को लॉन्च किया है, लेकिन कार में इंजन सिर्फ 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है. Maruti Jimny का सीधा मुकाबला Mahindra Thar से किया जा रहा है. हालांकि महिंद्रा थार 3-डोर वाली ऑफ-रोड SUV है और Maruti Jimny 5-डोर वाली ऑफ-रोड SUV है. लेकिन मौजूदा समय में Maruti Jimny का सीधा मुकाबला सिर्फ Mahindra Thar से है और महिंद्रा भी बहुत जल्द 5-डोर वाली Thar लेकर आ रही है, जो Jimny की सीधी टक्कर देगी.
Maruti Suzuki Jimny Vs Mahindra Thar की कीमत
Maruti Jimny सिर्फ AWD ऑप्शन में उपलब्ध है. कंपनी ने इस 6 अलग ट्रिम ऑप्शन्स में लॉन्च किया है. Maruti Jimny के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपए है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.05 लाख रुपए तक जाती है. वहीं Mahindra Thar 4*4, 8 ट्रिम्स में उपलब्ध है और इसके बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13.87 लाख रुपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 16.78 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.
ये भी पढ़ें: Maruti Jimny की शुरुआती कीमत ₹12.74 लाख, 6 वेरिएंट के साथ हुई लॉन्च, जानिए दमदार फीचर्स
Maruti Jimny Vs Mahindra Thar में इंजन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Maruti Jimny में 1.5 लीटर के-सीरीज का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 77.1 किलोवाट का मैक्सिमम पावर और 134.2 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. जिम्नी का इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन देता है. माइलेज की बात करें तो ये कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन पर 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 16.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
वहीं Mahindra Thar की बात करें तो ये 3 अलग-अलग इंजन ऑप्शन्स मिलती है. ये कार पेट्रोल और 2 डीजल इंजन ऑप्शन मिलती है. कंपनी ने इस कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. ये इंजन 152 पीएस की मैक्सिमम पावर और 300-320 का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं डीजल वेरिएंट की बात करें तो 1.5 लीटर डीजल इंजन 112 पीएस की मैक्सिमम पावर और 300 nM का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसके अलावा एक 2.2 लीटर का डीजल इंजन वेरिएंट भी है, 132 पीएस की पावर और 300 nM का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है.
ये भी पढ़ें: इस शहर में शुरू हुई Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी, फुल चार्ज में मिलती है 212km की रेंज
Maruti Jimny Vs Mahindra Thar के डायमेंशन्स
डायमेंशन्स की बात करें तो जिम्नी 3985 एमएम लंबी, 1645 एमएम चौड़ी, 1720 एमएम टॉल है और व्हीकबेस 2590 एमएम है. कंपनी ने इस कार में 210 एमएम का ग्राउंट क्लीयरेंस दिया गया है. इसके अलावा महिंद्रा थार 3985 एमएम लंबाई, 1820 एमएम चौड़ी, 1850 एमएम ऊंची है और 226 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:09 PM IST