Maruti Suzuki की इस कार के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार, कंपनी ने उठाए ये कदम
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में कंपनी ने इस वाहन के उत्पादन को सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़ाकर 94,000 इकाई कर दिया.
मारुति सुजुकी ने मार्च 2016 में इस कार को बाजार में उतारी थी
मारुति सुजुकी ने मार्च 2016 में इस कार को बाजार में उतारी थी
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने अपनी विटारा ब्रेजा का उत्पादन तेज कर दिया है, ताकि इसके लिए इंतजार के समय को कम किया जा सके. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में कंपनी ने इस वाहन के उत्पादन को सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़ाकर 94,000 इकाई कर दिया. दो साल पहले आई इस एसयूवी की बाजार में अच्छी खासी मांग है.
घट जाएगा इंतजार का समय
कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर. एस. कल्सी ने बयान में कहा, ‘‘गुजरात में सुजुकी मोटर का संयंत्र अपनी पूरी क्षमता से काम कर रहा है. इसकी वार्षिक क्षमता 2.5 लाख इकाई है, हम उत्पादन बढ़ाने में सक्षम हैं.’’वर्तमान में इस मॉडल के लिए इंतजार का समय चार से छह हफ्ते है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 1.48 लाख विटारा ब्रेजा बेची थीं. चालू वित्त वर्ष के शुरुआती सात महीनों में कंपनी ने 95,000 विटारा ब्रेजा की बिक्री की है.
मार्च 2016 में आई थी यह एसयूवी
मारुति सुजुकी ने मार्च 2016 में इस कार को बाजार में उतारी थी. तब कंपनी ने इस कार को दिल्ली एक्सशोरूम में 6.99 रुपये से 9.68 लाख रुपये के बीच पेश की थी. कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति ने इस मॉडल के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. यह एसयूवी एक लीटर में 24.3 किलोमीटर का माइलेज देती है. यह वाहन केवल डीजल इंजन में उपलब्ध है और इसमें 1300 सीसी का इंजन लगा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रेजा का इनसे है मुकाबला
मारुति सुजुकी के मॉडल विटारा ब्रेजा का सीधा मुकाबला फोर्ड की ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा की टीयूवी300 से है. इन एसयूवी की कीमत भी 7 लाख रुपये से 10.65 लाख रुपये के बीच है. बीते सितंबर माह में मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा को क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली थी. यानी दुर्घटना होने की स्थिति में यह काफी हद तक सुरक्षित वाहन है. यह टेस्ट रेटिंग ब्रिटेन के व्हीकल सेफ्टी वॉचडॉग ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (GNCAP) ने दी. भारत में सड़कों पर दुर्घटना के दौरान होने वाली मौत को कम करने के लिए कार निर्माता कंपनियों के लिए किसी भी मॉडल की कार के क्रैश टेस्ट को अनिवार्य किया गया है.
(इनपुट एजेंसी से)
01:35 PM IST