भारत में बनने वाली Maruti Suzuki की इस कार का दुनिया भर में बजा डंका, मात्र 38 महीने में बिक गई 5 लाख गाडि़यां
Maruti Suzuki की प्रीमियम हैचबैक कार Baleno ने पेश किए जाने के 38 महीनों के भीतर पांच लाख के बिक्री आंकड़े को पार कर लिया है.
मात्र 38 महीने में बिक गई 5 लाख Maruti Baleno (फोटो : DNA)
मात्र 38 महीने में बिक गई 5 लाख Maruti Baleno (फोटो : DNA)
Maruti Suzuki की प्रीमियम हैचबैक कार Baleno ने पेश किए जाने के 38 महीनों के भीतर पांच लाख के बिक्री आंकड़े को पार कर लिया है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि बलेनो को अक्टूबर 2015 में पेश किया गया था. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि के दौरान बिक्री में 20.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग एवं बिक्री) आर एस कलसी ने कहा कि हमारे इंजीनियरों ने आश्वस्त किया है कि बलेनो बेहतरीन सफर, हैंडलिंग, बेहतरीन प्रदर्शन और सुरक्षा प्रदान करती है. 2016 से बलेनो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बलेनो को विशेष तौर पर भारत में बनाया जाता है और यह पहली कार है जिसे मारुति भारत से जापान में निर्यात करती है. कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार के अलावा इस कार को ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, लैटिन अमेरिका और मध्य एशिया जैसे वैश्विक बाजारों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.
06:54 PM IST