Maruti की इन 2 कारों ने मचाई धूम, लॉन्च से पहले 38000 हुई बुकिंग, ऑटो एक्सपो में दिखी थी झलक
Maruti Fronx and Jimny: कंपनी ने इन SUVs को पेश करने के साथ ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी. तब से लेकर अबतक इन दोनों कार की 38000 बुकिंग हो चुकी हैं.
Maruti Fronx and Jimny: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति ने साल की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में अपनी 2 दमदार गाड़ियों की झलक दिखाई थी. इन दोनों कार का नाम था Maruti Fronx और Maruti Jimny. हालांकि इन दोनों कार को अभी तक कंपनी ने लॉन्च नहीं किया है लेकिन लॉन्च से पहले ही कंपनी की इन दोनों कार को जानदार बुकिंग मिल गई हैं. कंपनी ने इन SUVs को पेश करने के साथ ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी. तब से लेकर अबतक इन दोनों कार की 38000 बुकिंग हो चुकी हैं. इसमें Maruti Fronx के 15000 यूनिट्स और Maruti Jimny के 23000 यूनिट्स शामिल हैं. तो क्या है इन दोनों कार में ऐसा खास कि लोगों ने कार बुकिंग में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.
दोनों कार इन गाड़ियों को देगी टक्कर
स्पोर्टी कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रोंक्स (Maruti FRONX) देश के एसयूवी सेगमेंट में एक नया डिजाइन ट्रेंड पेश कर रही है. अपने नए डिजाइन, शानदार प्रदर्शन, एडवांस टेक्नोलॉजी और सेफ्टी सुविधाओं के साथ यह एसयूवी सेगमेंट में एक नया आयाम पेश करने वाली है. 5 डार वाली जिम्नी (Maruti Suzuki JIMNY) महिंद्रा थार कैटेगरी वाली गाड़ियों के लिए शानदार ऑप्शन के तौर पर कड़ी टक्कर देने वाली है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Maruti Jimny के फीचर्स
मारुति जिम्नी की लंबाई 3985mm, चौड़ाई 1645mm और ऊंचाई 1720mm है. व्हील बेस 2590mm और ग्राउंड क्लियरेंस 210mm है. इस एसयूवी में 4 लोग बैठ सकते हैं. बूट स्पेस 208 लीटर है. एसयूवी का कुल वजन 1545 किलोग्राम है.
ये भी पढ़ें: BMW ने भारतीय बाजार में उतारी 31.5 लाख रुपए की धांसू बाइक, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश
मारुति जिम्नी में आइडल स्टार्ट-स्टॉप के साथ K15B, 4 सिलेंडर और 1462CC पेट्रोल इंजन लगा है, जो 104.8 PS का मैक्सिमम पावर देता है और 134.2NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग है. फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 40 लीटर है.
Maruti Fronx के फीचर्स
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार में 1.0 टर्बो पेट्रोल और 1.2 पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस कार में ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी दिया गया है. कार की लंबाई 3995 एमएम, चौड़ाई 1765 एमएम, ऊंचाई 1550 एमएम, व्हीलबेस 2520 एमएम और बूटप्लेस 308 लीटर है. इस एसयूवी में आपको 5-स्पीड मैनुअल, ऑटोमैटिक और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि ये कार अप्रैल महीने में लॉन्च हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Honda Amaze हो गई महंगी, 1 अप्रैल से बुकिंग पर देनी होगी ज्यादा कीमत, जानें कंपनी ने क्यों बढ़ाया दाम
इस कार के फीचर्स की बात करें तो कार में LED DRL के साथ LED मल्टी रिफ्लेक्टर हैडलैंप, 16 इंच के अलॉय व्हील, 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, नेविगेशन, हेडअप डिस्प्ले, वायरलैस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयर बैग, EBD, ABS और हिल होल्ड जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
05:18 PM IST