MARUTI अर्टिगा 2018 का वीडियो आया सामने, 4 दिन बाद होगी लॉन्च
मारुति (Maruti) सुजुकी ने पसंदीदा MPV ऑल न्यू अर्टिगा (Ertiga) 2018 से पर्दा हटा दिया है.
नई कार में 1.5 लीटर का K15B, DOHC, VVT पेट्रोल इंजन है. (फोटो : जी न्यूज)
नई कार में 1.5 लीटर का K15B, DOHC, VVT पेट्रोल इंजन है. (फोटो : जी न्यूज)
मारुति (Maruti) सुजुकी ने पसंदीदा MPV ऑल न्यू अर्टिगा (Ertiga) 2018 से पर्दा हटा दिया है. कंपनी ने इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो 2018 (IIMS 2018) में इसे सबसे पहले पेश किया थ. पुरानी अर्टिगा के मुकाबले नई MPV का लुक दमदार है. यह टोयोटा की नई इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) से मिलता-जुलता है. कंपनी इसे Honda BR-V और Marazzo के मुकाबले लॉन्च कर रही है.
पुराने के मुकाबले बढ़ा है साइज
नई अर्टिगा 2018 का साइज पुराने के मुकाबले बढ़ा है और इंजन भी पहले से ज्यादा पावरफुल है. जानकारों का मानना है कि नई अर्टिगा को कंपनी ने इनोवा के बेस पर ही तैयार किया है. भारत में नई अर्टिगा 21 नवंबर 2018 को लॉन्च होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बनी है नई अर्टिगा
अर्टिगा की सेकंड जनरेशन कार को HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस प्लेटफॉर्म पर ही कंपनी ने स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर, बलेनो और इग्निस को तैयार किया था. नई अर्टिगा में नया हेक्सागन ग्रिल पर क्रोम का लुक देने के साथ-साथ एंजुलर हैडलैंप के साथ प्रोजेक्टर लेंस दिया गया है.
क्या हैं फीचर्स
कार के फ्रंट बंपर पर सी-शेप वाले फॉग लैम्प दिए गए हैं. नया बोनट उठाव के साथ पहले से ज्यादा पावरफुल दिख रहा है. इसके रियर में टेल लाइट एल-शेप में दी गई है, इसमें LED लाइट है. नई अर्टिगा, पुरानी वाली कार से करीब 90mm लंबी, 40mm चौड़ी और 5mm ऊंची है. इसका व्हील बेस 2740mm है.
1.5 लीटर का इंजन दिया है नई अर्टिगा में
कार की लाइसेंस प्लेट में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है. रीयर बंपर के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है. नई कार में 1.5 लीटर का K15B, DOHC, VVT पेट्रोल इंजन है. इस इंजन की 104 एचपी पावर है और यह 138 न्यूटन मीटर की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. अभी इंडिया में चल रही अर्टिगा में 1.4 लीटर का इंजन है.
नया डैशबोर्ड भी आकर्षक
कार के इंटीरियर में पहले से नया डैशबोर्ड दिया गया है. इसमें 6.8 इंच का टचस्कीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम है. इसमें फुल कीलेस एंट्री के साथ स्टार्ट -स्टॉप बटन है. इसके अंदर नई स्विफ्ट वाला फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है.
12:00 PM IST