आपके पास है Mahindra की XUV700 SUV, कंपनी ने जारी किया बड़ा अपडेट, फटाफट शोरूम से करें कॉन्टैक्ट
Mahindra XUV700 SUV Recall: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 8 जून, 2021 से 28 जून, 2023 तक बनीं 1,08,306 एक्सयूवी700 (XUV700) के इंजन में वायरिंग की टेस्टिंग करने के लिए वापस मंगाया है.
Mahindra XUV700 SUV Recall: महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) एक्सयूवी700 (XUV700) के इंजन में वायरिंग संबंधी दिक्कत का टेस्टिंग करने के लिए लगभग 1 लाख गाड़ियां वापस मंगाई हैं. महिंद्रा ने शेयर बाजार को बताया कि उसने 8 जून, 2021 से 28 जून, 2023 तक बनीं 1,08,306 एक्सयूवी700 (XUV700) के इंजन में तारों का परीक्षण करने के लिए वापस मंगाया है. कंपनी ने वायरिंग में घर्षण से कट लगने के संभावित खतरे के चलते यह कदम उठाया है.
XUV400 की भी होगी टेस्टिंग
एमएंडएम (M&M) ने कहा कि साथ ही, 16 फरवरी, 2023 से 5 जून 2023 तक बनीं 3,560 एक्सयूवी400 (XUV400) का भी परीक्षण किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि सभी ग्राहकों के लिए निरीक्षण और उसके बाद सुधार फ्री किया जाएगा. ग्राहकों से कंपनी द्वारा व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा.
यह बयान एमएंडएम की घोषणा के कुछ दिनों बाद आया है कि उसने जुलाई में 36,205 यूनिट्स के साथ अब तक की सबसे अधिक एसयूवी (SUV) घरेलू बिक्री दर्ज की, जो कि एक साल पहले की अवधि में बेची गई 27,584 एसयूवी की तुलना में 30% अधिक थी.
इंजन और फीचर्स
TRENDING NOW
एक्सयूवी700 (XUV700) पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वेरिएंट के साथ आती है. कार का पेट्रोल इंजन 200hp की पावर और 380nM का टॉर्क जनरेट करता है. डीजल इंजन 2 अलग-अलग ट्यूनिंग के साथ पेश किया गया है, जिसमें एक 155 Hp की पावर और दूसरा 360 nM का टॉर्क जनरेट करता है जबकि दूसरा 185hp की पावर और करीब 420 nM का टॉर्क जनरेट करता है.
कार में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. कंपनी का दावा है कि ये कार मात्र 5 सेकंड में 0-60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है. फीचर्स की बात करें तो ये कार ADAS फीचर के साथ आती है. इसमें एक 360 डिग्री कैमरा, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:29 PM IST