महिंद्रा का नया पिक-अप ट्रक Veero लॉन्च; एयरबैग, एसी समेत कई दमदार फीचर्स से लैस, जानें कीमत
कंपनी ने इस कमर्शियल व्हीकल को तीन वेरिएंट में पेश किया है और दो कार्गो लेंथ के साथ मिलता है. इसके अलावा इस व्हीकल कई सारे फीचर्स सेगमेंट फर्स्ट के तौर पर दिए हैं. 3.5 टन कैटेगरी से कम सेगमेंट में कंपनी ने एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका नाम है Mahindra Veero.
देश की दिग्गज कमर्शियल व्हीकल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है. कंपनी ने लाइट कमर्शियल व्हीकल कैटेगरी (LCV) में नया पिक-अप ट्रक को पेश किया है. कंपनी ने इस कमर्शियल व्हीकल को तीन वेरिएंट में पेश किया है और दो कार्गो लेंथ के साथ मिलता है. इसके अलावा इस व्हीकल कई सारे फीचर्स सेगमेंट फर्स्ट के तौर पर दिए हैं. 3.5 टन कैटेगरी से कम सेगमेंट में कंपनी ने एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका नाम है Mahindra Veero. इस व्हीकल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है. व्हीकल में स्पेशियस केबिन और कंफर्ट मिलता है.
Mahindra Veero: क्या हैं खास बातें
इस व्हीकल को महिंद्रा ने अर्बन प्रोस्पर प्लेटफॉर्म (UPP) पर तैयार किया है. ये भारत का पहला ग्राउंड-अप मल्टी एनर्जी मॉडुलर कमर्शियल व्हीकल प्लेटफॉर्म है. इस व्हीकल में 1000 टन से लेकर 2000 टन तक की पेलोड कैपिसिटी है. व्हीकल में कई सारे पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं. इसमें डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है.
Mahindra Veero की परफॉर्मेंस
इस व्हीकल में 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 59.7 kW की मैक्सिमम पावर और 210 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा mCNG वेरिएंट के साथ 67.2 किलोवॉट की पावर और 210 Nm का टॉर्क पैदा करता है. व्हीकल की पेलोड कैपिसिटी 1600 किलो है लेकिन सीएनजी में ये 1500 किलो हो जाती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
माइलेज की बात करें तो डीजल वेरिएंट में आपको 18.4 kmpl तक का माइलेज मिलता है. जबकि सीएनजी वेरिएंट में 19.2 km/kg का माइलेज मिलता है. 500 किमी तक की रेंज का दावा है. इसके अलावा ये व्हीकल iMAXX कनेक्टिविटी सॉल्यूशन्स के साथ आता है. इस व्हीकल में आपको 2 Deck का सपोर्ट मिलता है. एक 2765 एमएम और दूसरा 3035 एमएम कार्गो. यहां जानें की ये व्हीकल्स कितने वेरिएंट में आता है और इनकी कीमत कितनी है?
सेफ्टी में दमदार है ये व्हीकल
कंपनी का दावा है कि इस व्हीकल में सेगमेंट फर्स्ट सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. ड्राइवर को एयरबैग मिलता है. केबिन, चेसी औ कार्गो बॉडी में हाई स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल किया गया है. सेफ्टी के लिहाज से इस व्हीकल में रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है.
वहीं इंटीरियर या केबिन की बात करें तो इस व्हीकल में 10.24 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है, जो आमतौर पर कार में मिलता है. वहीं स्टीयरिंग पर ही सारे कंट्रोल मिल जाते हैं. पावर विंडा को सपोर्ट मिलता है. बैठने की क्षमता की बात करें तो व्हीकल में ड्राइवर के साथ 2 और लोग बैठ सकते हैं. इसके अलावा व्हीकल में एसी भी दिया गया है.
02:02 PM IST