Mahindra ने उठाया थार के इलेक्ट्रिक वर्जन से पर्दा, Thar.e में इंटीरियर, लुक फीचर्स सब कुछ है कमाल
Mahindra THAR SUV Electric Thar.e: महिंद्रा ने अपने पॉपुलर SUV THAR के इलेक्ट्रिक वर्जन Thar.e को पेश किया. आइए देखते हैं कि इसमें क्या खास फीचर्स हैं.
Mahindra THAR SUV Electric Thar.e: महिंद्रा एंड महिंद्रा की सहायक कंपनी महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल्स लिमिटेड (MEAL) ने ग्लोबल मार्केट में मंगलवार को 'Vision Thar.e' को पेश किया. Thar.e महिंद्रा के पॉपुलर SUV THAR का बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक अवतार है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि थार का इलेक्ट्रिक वर्जन कटिंग एज हाई परफॉरमेंस AWD इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस है. महिंद्रा ने बताया कि Thar.e की कीमत और मार्केट लॉन्च जैसी डीटेल्स को जल्द ही बताया जाएगा.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव सेक्टर के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि Thar.e हमारे एडवेंचर को पूरा करती है, जो बिना किसी समझौते के आपके एक्सप्लोर करने की भूख को पूरा करती है. इलेक्ट्रिक एसयूवी में एडेप्टेबल, मॉड्यूलर और स्वैपेबल कंपोनेंट फीचर्स मिलते हैं. ये इस इलेक्ट्रिक SUV को बनाने के लिए एक बिल्कुल इनोवेटिव अप्रोच को दर्शाते हैं.
कॉपी अपडेट की जा रही है...
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:43 PM IST