महिंद्रा KUV 100 का आएगा डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट, नये अवतार में आएगी TUV 300
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की अपने दो शुरुआती वाहनों KUV 100 और TUV 300 के कई नये मॉडल पेश करने की योजना है.
महिंद्रा KUV 100 के डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है
महिंद्रा KUV 100 के डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है
नई दिल्ली : दिग्गज चौपहिया वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की अपने दो शुरुआती वाहनों KUV 100 और TUV 300 के कई नये मॉडल पेश करने की योजना है. कंपनी विभिन्न श्रेणियों के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठा रही है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
कंपनी इन दो ब्रांडों को दीर्घकालिक और रणनीतिक रूप से अहम मान रही है और इसके चलते नई टेक्नोलॉजी में निवेश कर रही है. इसमें BS-4 उत्सर्जन नियमों का अनुपालन करने वाले उत्पाद भी शामिल हैं. महिंद्रा अगले साल TUV 300 का उन्नत संस्करण पेश करने के साथ-साथ KUV 100 का इलेक्ट्रिक संस्करण पेश करने पर भी काम कर रही है. कंपनी की योजना KUV 100 का डीजल संस्करण पेश करने की भी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव विभाग के मार्केटिंग और बिक्री प्रमुख विजय राम नकरा ने कहा कि हमने हमेशा से कहा कि हम एसयूवी क्षेत्र के खिलाड़ी बनना चाहते हैं और ये दोनों उत्पाद (TUV 300 और KUV 100) हमारे लिये महत्वपूर्ण हैं.
07:38 PM IST