महिंद्रा की लास्ट माइल मोबिलिटी की इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेल्स हुई डबल, FY23 में बेचे 36,816 यूनिट्स
Mahindra Last Mile Mobility 3-Wheeler Sales: कंपनी ने सोमवार को बताया कि सालाना आधार पर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की बिक्री दोगुने से ज्यादा होकर 36,816 यूनिट्स रही. महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह की कंपनी की बिक्री वित्त वर्ष 2021-22 में 17,522 यूनिट्स रही थी.
Mahindra Last Mile Mobility 3-Wheeler Sales: महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी ने सोमवार को कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में उसके इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीकल्स की बिक्री में उछाल दर्ज किया है. कंपनी ने सोमवार को बताया कि सालाना आधार पर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की बिक्री दोगुने से ज्यादा होकर 36,816 यूनिट्स रही. महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह की कंपनी की बिक्री वित्त वर्ष 2021-22 में 17,522 यूनिट्स रही थी. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में अपना नया तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन जोर ग्रैंड पेश किया. इस वाहन के लिए एक साल के भीतर 23,000 से अधिक की बुकिंग मिलीं.
1 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल्स का लेवल
महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी के सीईओ सुमन मिश्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में हमने उच्चतम बाजार हिस्सेदारी के साथ इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के बाजार में नेतृत्व वाली भूमिका को जारी रखा. जून 2023 में हम एक लाख ईवी बिक्री के स्तर तक पहुंच गए हैं, जो इस क्षेत्र में हमारे गहरे अनुभव और नेतृत्व को दर्शाता है. Zor Grand के अलावा कंपनी के थ्री-व्हीलर पोर्टफोलियो में Alfas, Mini और Cargo शामिल हैं.
तेलंगाना में जहीराबाद प्लांट का होगा विस्तार
कंपनी ने एक बयान में बताया कि हरिद्वार फैसिलिटी में Treo Auto के लिए अतिरिक्त लाइन का ऐलान कर दिया है ताकि प्रोडक्शन में कोई दिक्कत ना हो. इसके अलावा कंपनी तेलंगाना के जहीराबाद प्लांट का विस्तार करने पर काम कर रही है. यहां लास्ट माइल मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक 3 और 4 व्हीलर की मैन्यूफैक्चरिंग की जाती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:59 PM IST