ऑनलाइन खरीदिए Mahindra की गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स, ग्राहकों को होगा फायदा
देश की प्रमुख ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्पेयर बिजनेस ने कहा है कि महिंद्रा गाड़ियों के असली स्पेयर पार्ट्स अब ऑनलाइन उपलब्ध होंगे.
ग्राहक कीवर्ड और पार्ट्स नंबर की मदद से स्पेयर पार्ट्स को सर्च कर सकते हैं (फोटो- m2all.com)
ग्राहक कीवर्ड और पार्ट्स नंबर की मदद से स्पेयर पार्ट्स को सर्च कर सकते हैं (फोटो- m2all.com)
असली ऑटो कलपुर्जों को खरीदने में होने वाली दिक्कत तो देखते हुए देश की प्रमुख ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्पेयर बिजनेस ने कहा है कि महिंद्रा गाड़ियों के असली स्पेयर पार्ट्स अब ऑनलाइन उपलब्ध होंगे और इसे महिंद्रा ग्रुप के आधिकारिक ई-स्टोर M2ALL.com पर खरीदा जा सकता है. देश के 20 से अधिक शहरों में ग्राहक इस वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन असली स्पेयर पार्ट्स खरीद सकते हैं. इस सर्विस के तहत ग्राहकों को उनके घर तक स्पेयर पार्ट्स पहुंचाए जाएंगे.
कंपनी का कहना है कि ग्राहक कीवर्ड और पार्ट्स नंबर की मदद से स्पेयर पार्ट्स को सर्च कर सकते हैं और सर्च को आसान बनाने के लिए फिल्टर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. पोर्टल पर पार्ट की तस्वीरें और उसकी विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा.
असली पार्ट्स देने के साथ ही महिंद्रा अपने ग्राहकों को 24X7 बैक एंड सपोर्ट देगा और ग्राहकों कोई भी जानकारी चैट, फोन कॉल और ईमेल से पा सकते हैं. कंपनी का कहना है कि ग्राहक अक्सर बाजार में नकली पार्ट्स बिकने की शिकायत करते थे. इसलिए इस पोर्टल को लॉन्च किया गया है. इस वेबसाइट पर निजी और कमर्शियल दोनों तरह की गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध होंगे.
07:23 PM IST