Auto Sales August 2022: ऑटो कंपनियों के लिए बढ़िया रहा जुलाई, टाटा, हुंडई, महिंद्रा समेत इन कंपनियों के सेल्स में आया उछाल
महिंद्रा ऑटो की बिक्री में उछाल दर्ज किए गए हैं. तो वहीं कई कंपनियों को नुकसान भी हुआ है. बजाजा ऑटो में पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
कार कंपनियों ने अपनी पिछले महीने (जुलाई 2022) की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस महीने इन कंपनियों ने धमाकेदार बिक्री की है. कुछ कंपनियों की बिक्री में जहां गिरावट आई तो वहीं कुछ कंपनियों की सेल में इजाफा देखने को मिला है. इस रिपोर्ट में हम आपको देश की मौजूदा कार कंपनियों की बिक्री के नतीजे बता रहे हैं.
महिंद्रा ऑटो की बिक्री में 31 प्रतिशत का उछाल
जूलाई महीने में महिंद्रा ऑटो की बिक्री में उछाल दर्ज किए गए हैं, 27854 एसयूवी और 56148 दूसरे वाहन बेचे गए. इसके साथ ही इसकी बुकिंग में 31 % की वृद्धि दर्ज की गई है. जुलाई 2022 में कुल 56148 वाहनों की ऑटो बिक्री रही. यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट, महिंद्रा ने जुलाई 2022 में 27854 वाहन बेचे. पैसेंजर वाहन सेगमेंट (जिसमें यूवी,कार और वैन शामिल है) ने जुलाई 2022 में एसयूवी, कार और वैन मिलाकर कुल 28053 वाहन बेचें. महीने के लास्ट तक निर्यात 2798 वाहनों का रहा. कमर्सियल वाहन सेगमेंट में महिंद्रा ने जुलाई 2022 में 20946 वाहन बेचें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा मोटर्स को हुआ 51 प्रतिशत का इजाफा
टाटा मोटर्स ने जुलाई महीने में बिक्री में 51 प्रतिशत इजाफा की बात कही है. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल जुलाई में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कुल 54,119 यूनिट्स बेचे. कुल घरेलू बिक्री जुलाई 2021 में 51,981 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने 78,978 यूनिट्स थी. महीने की तुलना में 52 प्रतिशत की वृद्धि थी. घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 47,505 रही. कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पिछले साल जुलाई में 604 इकाई से बढ़कर 4,022 इकाई रही. टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जुलाई 2022 में 31,473 यूनिट्स रही, जो पिछले साल इसी महीने में 21,796 यूनिट्स थी.
हुंडई मोटर को 6 परसेंट इजाफा
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने सोमवार को बताया कि जुलाई 2022 में कुल बिक्री 6 प्रतिशत बढ़कर 63,851 यूनिट्स हो गई है. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 60,249 यूनिट्स की बिक्री की थी. एचएमआईएल ने एक बयान में कहा कि घरेलू बिक्री जुलाई 2021 में 48,042 इकाइयों के मुकाबले पिछले महीने 50,500 यूनिट्स थी, जो 5.1 प्रतिशत की वृद्धि है.
बजाज ऑटो में पांच प्रतिशत की गिरावट
बजाज ऑटो 2-व्हीलर की बिक्री जुलाई में 5 प्रतिशत से घटकर 3,15,054 यूनिट्स रही बजाज ऑटो ने बताया कि जुलाई 2022 में उसकी कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री में पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,15,054 यूनिट्स रह गई. पुणे के वाहन निर्माता ने पिछले साल जुलाई में कुल 3,30,569 दोपहिया वाहन बेचे थे.जुलाई 2022 में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 5 प्रतिशत बढ़कर 1,64,384 यूनिट्स हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 1,56,232 यूनिट्स थी, जबकि निर्यात 14 प्रतिशत घटकर 1,50,670 यूनिट्स हो गया, जबकि इसी अवधि में 1,74,337 यूनिट्स थी.
टोयोटा किर्लोस्क
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने एक बयान में बताया कि जुलाई के महीने में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री 19,693 हुई थी. जुलाई 2021 में 13,105 यूनिट्स की तुलना में कंपनी की थोक बिक्री 50 प्रतिशत अधिक थी.
एमजी मोटर -5 फीसदी की गिरावट
एमजी मोटर इंडिया ने जुलाई में खुदरा बिक्री में पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,013 यूनिट्स की गिरावट दर्ज की. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 4,225 यूनिट्स बेचे थे.
06:53 PM IST