आ गया एक और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर; ₹50000 की कीमत में 100 km की रेंज, बैटरी की लाइफटाइम वारंटी
Lectrix EV Launched Electric Scooter: SAR ग्रुप की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सब्सिडियरी कंपनी Lectrix EV ने एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. सबसे खास बात ये है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मात्र 50000 रुपए है.
Lectrix EV Launched Electric Scooter: भारतीय बाजार में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गया है. SAR ग्रुप की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सब्सिडियरी कंपनी Lectrix EV ने एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. सबसे खास बात ये है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मात्र 50000 रुपए है और ये ग्राहकों को BaaS यानी कि सर्विस के तौर पर बैटरी जैसी सुविधाओं के साथ मिलेगा. लेक्ट्रिक्स ईवी वाहन से बैटरी को अलग करने और इसे ग्राहकों को सेवा के रूप में प्रदान करने वाला, विशेष रूप से भारत का पहला ओईएम है.
100% ईवी का मिलेगा फायदा
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये स्कूटर BaaS सर्विस के साथ आएगा. इसका मतलब ये है कि कस्टमर को बैटरी सर्विस के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ेगा. अब इस स्कूटर के मार्केट में आने के बाद से ग्राहक लगभग 40% कम भुगतान करते हैं और 100% ईवी के फायदे प्राप्त करते हैं.
नए हाई स्पीड स्कूटर में क्या है खास?
ब्रांड ने ग्राहकों को अलग से बैटरी की सदस्यता लेने का विकल्प प्रदान करके पारंपरिक स्वामित्व मॉडल को नई परिभाषा दी है, जिससे अधिक लचीलापन और लागत-प्रभावशीलता मिली है. बता दें कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किमी की रेंज देता है.
लाइफटाइम बैटरी वारंटी की पेशकश
TRENDING NOW
इसके अलावा स्कूटर की टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटे की है और उम्र भर की बैटरी वारंटी के साथ आता है, जिससे बैटरी से संबंधित किसी भी चिंता को कम किया जा सकता है. भारत में कोई भी अन्य ब्रांड इस तरह की अभूतपूर्व स्तर की वारंटी कवरेज की पेशकश नहीं कर रहा है.
लेक्ट्रिक्स ईवी में ईवी बिजनेस के प्रेसिडेंट, प्रीतेश तलवार ने कहा कि यह नया इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन 49,999 रुपये से शुरू होने वाली एक्स-शोरूम कीमत के साथ अद्वितीय वहनीयता प्रदान करता है. इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि यह अवधारणा सरल लेकिन बदलाव लाने वाली है. ICE वाहन खरीदने की अग्रिम लागत 1 लाख रुपये है, जो हमारी पेशकश की लागत से दोगुनी है। इसके अतिरिक्त, पेट्रोल पर मासिक निवेश बढ़ रहा है, और अगर इसमें आईसीई वाहन की रखरखाव लागत मिला दें तो हमारी सदस्यता योजना और अधिक किफायती बन जाती है.
04:53 PM IST