Electric Vehicle को चार्ज करने में नहीं होगी कोई दिक्कत! ये कंपनी देश में इंस्टॉल करेगी 1000 स्टेशन
Electric Vehicle Charging Station: 33 चार्जिंग स्टेशन के बाद अब कंपनी का प्लान 1000 चार्जिंग स्टेशन (Charging Stations) को इंस्टॉल करने का है. इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल बायर्स को बड़ी राहत मिलेगी.
Electric Vehicle Charging Station: केरल में स्थित एक स्टार्टअप कंपनी GO EC Autotech Pvt Ltd ने इलेक्ट्रिक व्हीकल बायर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने घोषणा की है कि वो पूरे देश में 1000 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (सुपर फास्ट चार्जिंग स्टेशन) को इंस्टॉल करने का फैसला किया है. मौजूदा समय में कंपनी केरल में 70 चार्जिंग स्टेशन को ऑपरेट कर रही हैं और पूरे देश में कंपनी के 33 चार्जिंग स्टेशन भी हैं. 33 चार्जिंग स्टेशन के बाद अब कंपनी का प्लान 1000 चार्जिंग स्टेशन (Charging Stations) को इंस्टॉल करने का है. इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल बायर्स को बड़ी राहत मिलेगी.
टियर-2 और टियर-3 शहरों में लगेंगे स्टेशन
कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी कि नए प्रोजेक्ट्स के साथ कंपनी ने राजधानी, राज्य राजमार्ग और नेशनल हाईवे पर चरणबद्ध तरीके से विस्तार किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि टियर-2 और टियर-3 शहरों और देश के रूरल स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन को लगाने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में अपनी गाड़ी से पहाड़ों पर घूमने का कर रहे हैं प्लान? ड्राइव करते समय जरूर अपनाएं ये 5 टिप्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा कंपनी का फोकस रिमोट लोकेशन लोगों की जरूरतों को पूरा करने का है. कंपनी के नए ऐलान से लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल को अडॉप्ट करने में आसानी होगी. बता दें कि कंपनी पहले ही देश में 103 चार्जिंग स्टेशन को इंस्टॉल कर चुकी है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने पर फोकस
GO EC के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ पीजी रामनाथ ने कंपनी के इस ऐलान पर कहा कि कंपनी का मिशन सस्टेनेबल चार्जिंग सॉल्यूशन्स प्रदान करना है, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स को बढ़ावा देगी. इसके अलावा ग्रीनर फ्यूचर को भी बढ़ावा देना है.
उन्होंने आगे कहा कि चार्जिंग व्हीकल बायर्स को चार्जिंग स्टेशन कम होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. चार्जिंग स्टेशन की संख्या कम होने की वजह से लंबी दूरी तय करना इलेक्ट्रिक व्हीकल बायर्स को बड़ी परेशानी होती है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए कंपनी ने 1000 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को इंस्टॉल करने का ऐलान किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:49 AM IST