JAWA मोटरसाइकिल बुक कराई है तो आपके लिए है जरूरी खबर, जानें कंपनी ने क्या कहा?
JAWA Motorcycles: कंपनी ने कस्टमर्स से कहा है कि डिलीवरी से जुड़ी सूचनाओं को लेकर सीधे कंपनी से संपर्क करें. जावा ने भारत में नवंबर 2018 में दो बाइक- जावा (Jawa) और जावा फोर्टी टू (Jawa Forty Two) के साथ एंट्री की थी.
पिछले महीने कंपनी ने एक और मोटरसाइकिल जावा पेराक (JawaPerak) को भारत में लॉन्च किया है. (जी बिजनेस)
पिछले महीने कंपनी ने एक और मोटरसाइकिल जावा पेराक (JawaPerak) को भारत में लॉन्च किया है. (जी बिजनेस)
जावा मोटरसाइकिल (JAWA Motorcycles) की वेटिंग कुछ डीलरशिप में घटकर 10-15 दिन पर नहीं आई है. कंपनी ने इसका खंडन किया है. कंपनी के मुताबिक, ऐसी सूचनाएं गलत हैं और अभी भी कस्टमर्स को अपनी पसंदीदा बाइक के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. कंपनी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है. अपने ट्विटर पोस्ट कंपनी ने कहा कि हमने अपने प्रोडक्शन को तेज किया है और 10-11 महीने की वेटिंग को घटाकर 5-6 महीने पर लेकर आए हैं. जावा मोटरसाइकिल ने पोस्ट किए संदेश में लिखा है कि फेसबुक पर चर्चा के आधार पर वेटिंग घटने को लेकर आई सूचनाएं सही नहीं हैं.
कंपनी ने कस्टमर्स से कहा है कि डिलीवरी से जुड़ी सूचनाओं को लेकर सीधे कंपनी से संपर्क करें. जावा ने भारत में नवंबर 2018 में दो बाइक- जावा (Jawa) और जावा फोर्टी टू (Jawa Forty Two) के साथ एंट्री की थी. पिछले महीने कंपनी ने एक और मोटरसाइकिल जावा पेराक (JawaPerak) को भारत में लॉन्च किया है. ये कस्टम स्टाइल बाइक है. यह भारत में रॉयल इनफील्ड, हार्ले डेविडसन और बजाज डोमिनार को टक्कर देगी. पेराक की 1 जनवरी 2020 से बुकिंग शुरू होगी. बाइक की डिलीवरी 2 अप्रैल 2020 से शुरू की जाएगी.
A caution against paying heed to unsubstantiated news being circulated.#jawamotorcycles #jawafortytwo #justjawa #news #jawa pic.twitter.com/GCYRxz6swF
— Jawa Motorcycles (@jawamotorcycles) December 9, 2019
जावा मोटरसाइकिलों में वेबसाइट के मुताबिक, Jawa की 1,64,300 रुपये (शुरुआती), jawa fourty two की कीमत 1,55,300 रुपये और Perak की 1,94,500 रुपये दिल्ली एक्सशोरूम कीमत है. ये तीनों मोटरसाइकिल फ्रंट पर टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक फॉर्क से लैस है. तीनों बाइक के फ्रंट में 280 एमएम डिस्क ब्रेक है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मीडिया रिपोर्ट्स की अगर मानें तो Single-channel ABS बाइक की वेटिंग पुणे में अब 2-3 महीने, मुंबई में 3-5 महीने, दिल्ली में 8-10 महीने, बेंगलुरु में 5-8 महीने, चेन्नई में 5-6 महीने और हैदराबाद में 4-8 महीने रह गई है. इसी तरह, Dual-channel ABS वेरिएंट वाली इन बाइक की वेटिंग पुणे में 3-4 महीने, मुंबई में 4-5 महीने, दिल्ली में 2-3 महीने, बेंगलुरु में 5-8 महीने, चेन्नई में 4-5 महीने और हैदराबाद में 4-8 महीने रह गई है.
09:13 AM IST