Nexon, XUV300, Sonet की अब छुट्टी! Hyundai Venue का लॉन्च हुआ ब्लैक एडिशन, ये है कीमत
Hyundai Venue knight Edition Launched in India: नए वेरिएंट का इंटीरियर, Creta Knight Edition की तरह ही है. इस कार में फ्रंट ब्लैक कलर की ग्रिल, Hyundai का लोगो और ब्लैक कलर में ही एलॉय व्हील्स दिए हुए हैं.
Hyundai Venue knight Edition Launched in India: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार सेलिंग कंपनी ह्युंदई (Hyundai) ने अपने सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue का नाइट एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, Hyundai Venue का Knight Edition लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार में एंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों को ही पूरी तरह से ब्लैक रखा है. इस नए वेरिएंट का इंटीरियर, Creta Knight Edition की तरह ही है. इस कार में फ्रंट ब्लैक कलर की ग्रिल, Hyundai का लोगो और ब्लैक कलर में ही एलॉय व्हील्स दिए हुए हैं. इस नए एडिशन के सबसे खास फीचर की बात करें तो इस कार में आपको Dashcam मिलने वाला है. बता दें कि कंपनी ने Hyundai Exter में भी डैशकैम दिया है.
Hyundai Venue Knight Edition में मिलेगा डैशकैम
इस नई कार में आपको सबसे खास फीचर जो मिलने वाला है, वो है डैशकैम का. Hyundai Venue Knight Edition में Dashcam मिलेगा, यानी कि आपको वीडियो बनाने या फोटो खींचने में कोई दिक्कत नहीं होगी. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार का पूरा इंटीरियर ब्रास कलर्ड इन्सर्ट के साथ आता है.
The Knight is here to steal the show!
— Hyundai India (@HyundaiIndia) August 18, 2023
Presenting #Hyundai VENUE #KnightEdition that carries charisma & character like nothing else on the road.
Know more: https://t.co/uiHbw9c41f#HyundaiIndia #VENUEKnight #ILoveHyundai pic.twitter.com/SLp2zLM0nX
इसके अलावा कार में ब्लैक और ब्रास कलर्ड की सीट्स मिलेंगी. वहीं कार में आपको इलेक्ट्रोक्लोमिक मिरर मिलेगा. Hyundai Logo के साथ ब्लैक पेंटेड फ्रंट ग्रिल मिलेगा. इसके अलावा इस कार में ब्लैक पेंटेड एलॉय व्हील्स मिलेंगे, जिसमें रेड ब्रेक कैलिपर्स लगे होंगे. हालांकि कंपनी ने कार में मैकेनिकल चेंजेस नहीं किए हैं.
Hyundai Venue Knight Edition का इंजन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंजन की बात करें तो इस कार के मैकेनिकल पार्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस कार के S(O) और SX में भी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसके अलावा SX(O) वेरिएंट में 6MT और 7DCT के साथ 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए से शुरू है और टॉप वेरिएंट की कीमत 13.4 लाख रुपए है. इस कार का सीधा मुकाबला Maruti Brezza, Kia Sonet, Nissan Magnite और Mahindra XUV300 जैसी गाड़ियों से है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:15 PM IST