Hyundai Motor की नवंबर में बिक्री जोरदार बढ़ी, 15,900 कारों का एक्सपोर्ट भी किया
Hyundai : कंपनी ने GRANDi10, NIOS, VENUE, CRETA और ELITE i20 जैसी कारों के दमपर बिक्री में तेजी हासिल की है.
कंपनी का कहना है कि घरेलू बाजार और एक्सपोर्ट मार्केट में डिमांड में सुधार आया है. (रॉयटर्स)
कंपनी का कहना है कि घरेलू बाजार और एक्सपोर्ट मार्केट में डिमांड में सुधार आया है. (रॉयटर्स)
फेस्टिवल सीजन के बाद ऑटो कंपनियों के नवंबर महीने की बिक्री के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं. कोरियाई कार कंपनी ह्युंदई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की नवंबर 2019 में बिक्री ने अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने सालाना आधार पर 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. आपको बता दें, पिछले कई महीनों से ऑटो सेक्टर में डिमांड काफी कम है और कंपनियों को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है. ह्युंदई मोटर के लिए यह ताजा आंकड़े राहत देने वाले हैं. कंपनी ने नवंबर 2019 में 60,500 यूनिट कारों की बिक्री की है. पिछले साल की समान अवधि में यही आंकड़ा 56,411 यूनिट का रहा था. कुल मिलाकर सालाना आधार पर बिक्री में 7.2 प्रतिशत की बिक्री बढ़ी है.
नवंबर में बिक्री के आंकड़े
(साभार -Hyundai Motor India)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
घरेलू स्तर पर कंपनी ने नवंबर में कुल 44,600 यूनिट कारें बेचीं, जबकि 15,900 कारों का एक्सपोर्ट किया. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने घरेलू स्तर पर 43,709 यूनिट कारें बेचीं थी, जबकि 12,702 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया था. कंपनी ने बीते नवंबर में पिछले साल के मुकाबले 25.2 प्रतिशत ज्यादा एक्सपोर्ट किया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बिक्री के आकंड़े जारी करते हुए कंपनी के नेशनल सेल्स हेड विकास जैन ने कहा कि कंपनी ने बाजार में चल रहे चुनौतीपूर्ण स्थिति के बाद भी नवंबर में सात प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. घरेलू बाजार और एक्सपोर्ट मार्केट में डिमांड में सुधार आया है. कंपनी ने GRANDi10, NIOS, VENUE, CRETA और ELITE i20 जैसी कारों के दमपर बिक्री में तेजी हासिल की है. आपको बता दें कि कंपनी हर सेगमेंट को मिलाकर 12 कारें बनाती है.
04:45 PM IST