Hyundai Exter का लुक और डिजाइन हुआ लीक, टेस्टिंग के समय फोटो हुई वायरल, देखें तस्वीरें
Hyundai Exter Look & Design Leak: लॉन्च से पहले ही Hyundai Exter के लुक और डिजाइन की तस्वीर वायरल हो गई है. बता दें कि हाल ही में साउथ कोरिया की सड़कों पर Hyundai Exter की कार को स्पॉट किया गया है.
Hyundai Exter Look & Design Leak: ह्यूंदई मोटर इंडिया बहुत जल्द अपनी एंट्री लेवल SUV लॉन्च करने वाली है. गाड़ी का नाम है Hyundai Exter. कंपनी ने 25 अप्रैल को अपनी नई और माइक्रो SUV का फर्स्ट लुक पेश किया था. इस नए लुक और डिजाइन को पेश करने के बाद कंपनी की नई Exter को लेकर कई बातें हुई थी. ऐसा बताया जा रहा है कि Hyundai Exter का मुकाबला Tata Punch से होगा. लेकिन लॉन्च से पहले ही Hyundai Exter के लुक और डिजाइन की तस्वीर वायरल हो गई है. बता दें कि हाल ही में साउथ कोरिया की सड़कों पर Hyundai Exter की कार को स्पॉट किया गया है. इस दौरान इस कार की टेस्टिंग चल रही थी. हालांकि कार की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है.
Hyundai Exter की वायरल तस्वीर, ऐसी दिखती है कार
वायरल तस्वीरों में कार के एक्सटीरियर डिजाइन का पता चलता है. फ्रंट में स्लीक ग्रिल है. H-आकार के एलई़डी डीआरएल मिलते हैं. बता दें कि ये डीआरएल ही टर्न इंडिकेटर्स के तौर पर काम करते हैं. हेडलैम्प्स को बम्पर पर पोजिशन किया गया है और इसमें मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील, रूफ माउंटेड स्पॉइलर और कनेक्टेड एलईडी टेललैम्पस दिए गए हैं.
TRENDING NOW
ये भी पढ़ें: Mahindra XUV700 की डिमांड जबरदस्त! कंपनी ने 2 साल के समय में 1 लाख यूनिट्स बेची, जानें इसकी खूबियां
बता दें कि कंपनी ने 14 अप्रैल को एक बयान जारी कर बताया था कि बहुत जल्द एक और नई एंट्री लेवल एसयूवी (Entry Level SUV) आने वाली है. कंपनी ने इस SUV के नाम से पर्दा उठाया था. कंपनी ने सोशल मीडिया पर भी इस अपनी दमदार SUV को लेकर टीजर भी जारी किया था.
Hyundai Exter में मिलेंगे ये फीचर्स
EXTER ब्लैक और ग्रीन कलर में दिखाई दे रही है. फ्रंट फेसिया पर पैरामैट्रिक पैटर्न्स के साथ, रूफ टेल और H-Shaped LED DRLs दिखाई दे रहा है. कार में स्क्वैयर शेप्ड हैडलैम्प्स भी दिया गया है. ये नया मॉडल कंपनी की मौजूदा SUVs की लाइन-अप में शामिल होगी. इसमें Venue, Venue N Line, Creta, Alcazar, Kona Electric, Tucson और IONIQ 5 शामिल है.
ये भी पढ़ें: Honda की नई मिड साइज SUV के नाम से उठा पर्दा, अगले महीने लॉन्च होगी Elevate, इनसे होगा सीधा मुकाबला
इस मॉडल के फीचर की बात करें तो ये SUV, AURA और Grand i10 Nios के प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी. इस मॉडल में 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 83PS का मैक्सिमम पावर और 113.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. बता दें कि 2023 में ये कंपनी इस मॉडल का CNG ऑप्शन भी ऑफर कर सकती है.
Hyundai Exter की संभावित कीमत
ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस मॉडल की कीमत को 6 लाख और 10 लाख रुपए के बीच रख सकती है. क्योंकि ये एक एंट्री लेवल SUV है, इसलिए इसका मुकाबला Tata Punch से किया जा रहा है. इसके अलावा इस कार का मुकाबला Citreon C3 से भी हो सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:41 AM IST